नई दिल्ली:सरदार पटेल मेमोरियल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल (NSA Ajit Doval) ने कहा कि हम पर जनता के प्रतिनिधियों का नहीं बल्कि उनके द्वारा बनाए गए कानूनों का शासन है, इसलिए कानून का राज़ बहुत अहम है। उन्होंने कहा कि देखिए चीन की अलीबाबा और अन्य बड़ी कंपनियों को चाइनिज सरकार ने कितनी मदद दी है। हमें भी चाहिए कि भारत में प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों के भारतीय रणनीतिक हितों को बढ़ावा देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारत को अगले दस सालों तक एक ताकतवर, स्थिर और निर्णायक फैसले लेने वाली सरकार चाहिए। उन्होंने कहा कि कमजोर गठबंधन सरकार के लिए बुरा है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ साल भारत कमजोर सरकार बर्दाश्त नहीं कर सकता है क्योंकि वह सख्त फैसले नहीं ले सकती है।
भारत को अगले 10 सालों तक मजबूत सरकार चाहिए: NSA चीफ अजित डोभाल
Leave a comment
Leave a comment