नई दिल्ली:बीसीसीआई ने विंडीज के खिलाफ आखिरी तीन वनडे मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। पहले दो मुकाबलों में आराम करने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। जबकि पहले दो मैचों में खेलने वाले मोहम्मद शमी को अगले तीन मैचों के लिए आराम दिया गया है। शार्दुल ठाकुर चोटिल होने के कारण टीम से बाहर किए गए हैं। वहीं बल्लेबाजी में काई बदलाव नहीं किया गया है।
विंडीज के खिलाफ आखिरी तीन मैचों के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, रिषभ पंत, एम एस धौनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, केएल राहुल, मनीष पांडेय।
आखिरी तीन ODI के लिए टीम इंडिया घोषित
![](https://surabhisaloni.co.in/wp-content/uploads/2018/08/BCCI-22-aug.jpg)
Leave a comment
Leave a comment