नई दिल्ली:एशिया कप में सातवीं बार खिताब अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों की वनडे रैंकिंग में बड़ा सुधार हुआ है। रविवार को आईसीसी द्वारा रिलीज हुई ताजा वनडे रैंकिंग में भारत के लिए कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा दुनिया के नंबर 2 बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही शिखर धवन भी वनडे के टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं।
एशिया कप में भारत के लिए सबसे सफल साबित हुए ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन दोनों को आईसीसी वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है। रोहित ने दो स्थान की छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल कर लिया। रोहित ने इस सीरीज में 317 रन बनाए। वनडे में कप्तान विराट कोहली अब भी नंबर वन बल्लेबाज हैं। वहीं शिखर धवन ने एशिया कप में दो शतक ठोके जिसके कारण वो चार स्थान ऊपर आकर बल्लेबाजी रैंकिंग में पांचवें नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने एशिया में 342 रन बनाए थे, जिसके कारण वो मैन ऑफ द सीरीज रहे।
इसके अलावा भारत के सबसे शानदार फॉर्म में चल रहे बॉलर जसप्रीत बुमराह अपनी जगह पर कायम हैं। वो 797 अंकों के साथ वनडे के नंबर एक गेंदबाज बने हुए हैं। वहीं स्पिन कुलदीप यादव ने एशिया कप में 10 विकेट झटके जिसके कारण वो तीन स्थान ऊपर आकर नंबर 3 पर पहुंच गए हैं। यह वनडे में कुलदीप की अब तक की बेस्ट रैंकिंग है।
राशिद नंबर वन ऑलराउंडर
वहीं अफगानिस्तान के उभरते हुए सितारे राशिद खान दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बन गए हैं। वो बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन की जगह अब शीर्ष खिलाड़ी बन गये हैं। उन्होंने अपनी रैंकिंग में छह स्थान का सुधार किया है। राशिद हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले अपने देश के पहले और कुल 32वें खिलाड़ी है। राशिद गेंदबाजों की रैंकिग में दूसरे स्थान पर हैं जहां शीर्ष पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं।
आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसमें इंग्लैंड शीर्ष पर बना हुआ है। उसके बाद क्रमश: भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, श्रीलंका और वेस्टइंडीज का स्थान है। भारत को इस टूर्नामेंट से एक अंक का फायदा हुआ और अफगानिस्तान को पांच अंक का। पाकिस्तान और श्रीलंका को तीन-तीन अंकों का नुकसान हुआ।
ICC Ranking: वनडे के नंबर 2 बल्लेबाज बने रोहित शर्मा, धवन को भी बड़ा फायदा

Leave a comment
Leave a comment