नई दिल्ली। पाकिस्तान में राष्ट्रीय प्रतिनिधियों की उच्च स्तरीय बैठक में एक नौकरशाह कुवैती डेलीगेट का पर्स चुराते हुए कैमरे में कैद हो गए। पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन के मुताबिक एक पाकिस्तानी ग्रेड 20 ऑफिसर ने देश में निवेश योजना पर चर्चा करने आए कुवैती प्रतिनिधियों के एक मेंबर का पर्स चोरी कर लिया। यह शर्मनाक घटना पाकिस्तानी वित्त मंत्रालय के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो बहुत जल्द सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
एक स्थानीय टीवी चैनल के अनुसार ये पाकिस्तानी नौकरशाह जॉइंट इंवेस्टमेंट एंड फेसिलिटेशन सेक्रेट्री जरार हैदर खान थे। जो कि टेबल पर कुवैती डेलीगेट का रखा पर्स उठाकर अपनी जेब में रखते हुए पाए गए। जब कुवैती डेलिगेशन के मेंबर ने पर्स चोरी हो जाने की बात कही तो सीसीटीवी वीडियो खंगालने के बाद इस चोर का खुलासा हुआ। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, नौकरशाह के खिलाफ जांच चल रही है और जल्द ही जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
पाक अधिकारी ने चुराया कुवैती डेलीगेट का पर्स, हुआ कैमरे में कैद
Leave a comment
Leave a comment