सावर:भारत की सीनियर टीम के बाद जूनियर टीम इंडिया ने भी एशिया कप में धमाल मचाया हुआ है। अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में रविवार को भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 227 रनों के विशाल अंतर से बुरी तरह हरा दिया। भारत की ओर से देवदत्त पडिकल (121) और अनुज रावत (102) ने बेमिसाल बल्लेबाजी की। जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर सिद्धार्थ देसाई (24/6) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। उसने शनिवार को अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 171 से पराजित किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 354 रन का विशाल स्कोर बनाया। फिर यूएई को 33.5 ओवर में 127 रन पर ढेर कर दिया। यूएई के लिए अली मिर्जा ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। उनके अलावा फिजी जॉन ने 24, कप्तान फहद नवाज ने 22 और वसी शाह ने 15 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके। भारत की ओर से देसाई ने 24 रन देकर छह विकेट झटके और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डाला। उनके अलावा राजेश मोहंती, साबिर खान, अजय गंगापुरम और समीर चौधरी को एक-एक विकेट मिले।
इससे पहले, भारत ने रावत और पडिकल के शतकों की मदद से छह विकेट पर 354 रन का विशाल स्कोर बनाया। पडिकल ने 115 गेंदों पर 15 चौके और दो छक्के जबकि रावत ने 115 गेंदों पर 10 चौके और पांच छक्के उड़ाए। कप्तान पवन शाह ने 45, समीर चौधरी ने 42 और अयुष बदोनी ने नाबाद 22 रन का योगदान दिया। संयुक्त अरब अमीरात के लिए अलीशान श्रफु और आरोन बेंजामिन ने दो-दो जबकि प्लानीपन मियप्पन और रोनक पनोली ने एक-एक विकेट चटकाए।
U19 Asia Cup : भारतीय जूनियर टीम का लाजवाब प्रदर्शन
Leave a comment
Leave a comment