मुंबई:जंगली पिक्चर्स की फिल्म ‘बधाई हो’ अपने तीसरे हफ्ते में 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले चुकी है। वहीं चौथे हफ्ते भी इसकी कमाई जारी है। आयुष्मान खुराना स्टारर ‘बधाई हो’ सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी जबरदस्त कमाई कर रही है।
सोमवार तक फिल्म ने करीब 103.64 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। अकेले सोमवार को फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस फिल्म ने तीसरे शुक्रवार को 2.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी और इसके बाद शनिवार को इसकी कमाई में 50 पर्सेंट का उछाल देखा गया और इसकी कमाई बढ़कर 3.50 करोड़ रुपये हो गई।
सोमवार के कलेक्शन के साथ ही फिल्म की कुल कमाई करीब 103.64 करोड़ रुपये पहुंच गई है। फिल्म का डायरेक्शन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है और इसे विनीत जैन ने प्रड्यूस किया है। शुरुआत से ही इस फिल्म की क्रिटिक्स और जनता ने काफी सराहना की है। आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा के अलावा गजराज राव, नीना गुप्ता और सुरेखा सीकरी भी फिल्म में प्रमुख भूमिका में हैं।
चौथे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर जारी है ‘बधाई हो’ का जलवा

Leave a comment
Leave a comment