केदारनाथ:दिवाली के मौके पर उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह भारत-चीन सीमा पर स्थित हर्षिल बॉर्डर पर जाकर आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाई. आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाने के बाद पीएम मोदी बाबा केदारनाथ पहुंच और मंदिर के गर्भग्रह के अंदर रुद्राभिषेक किया
निर्माण कार्य का लिया जायजा
केदारनाथ मंदिर में पूजा करने से पहले पीएम मोदी ने निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने अधिकारियों के साथ बातचीत की और निर्माण कार्य में क्या-क्या हुआ है और क्या काम बाकि है इस पर चर्चा की. मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी को अधिकारियों ने तस्वीरों के जरिए निर्माणकार्य की जानकारी दी.
जवानों को दिए खास तोहफे
भारत-चीन सीमा पर आईटीबीपी के जवानों को मिठाई खिलाकर दिवाली की शुभकामनाएं देने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें खास तोहफे भी दिए. इस दौरान पीएम मोदी के साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी पीएम के साथ मौजूद थे.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह सेना के जवानों के साथ बुधवार को दिवाली मनाएंगे और अपने अनुभवों की तस्वीरें साझा करेंगे. इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से दिवाली की शुभकामनाओं के जवाब में मोदी ने कहा, ‘हर साल मैं अपने सीमावर्ती इलाके में जाता हूं और अपने जवानों को हैरान करता हूं. इस साल भी बहादुर जवानों के साथ मनाउंगा. उनके साथ वक्त गुजारना खास होता है.’ उन्होंने कहा कि वह बुधवार की शाम तस्वीरें भी साझा करेंगे.
इज़राइल के प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘इज़राइल के लोगों की ओर से, मैं अपने प्यारे दोस्त नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहता हूं. रोशनी के इस चमकदार त्योहार से आपको खुशी और समृद्धि मिले. हमें बेहद ख़ुशी होगी अगर आप इस ट्वीट का उत्तर, उस शहर के नाम से दें जहां आप यह त्योहार मना रहे हैं.’
पीएम मोदी के साथ मौजूद हैं ये खास मेहमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा के मद्देनजर केदारनाथ में उत्तराखंड सरकार के मंत्रियों और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के अलावा भाजपा प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, हरिद्वार के लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण पहले ही यहां पहुंच चुके हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री के दौरे के मददेनजर यहां भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है.
केदारनाथ में एक साथ 5,100 दीये जलाये गये
इससे पहले विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर में मंगलवार को दिवाली के उपलक्ष्य में एक साथ 5,100 दीये जलाये गये. रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की ओर से आयोजित दीपमाला कार्यक्रम के तहत 5,100 दीयों को एक साथ जलाने का कार्यक्रम शाम छह बजे शुरू हुआ . मंदिर के चारों तरफ दीपक जलाये जाने के अलावा आसपास के पवित्र स्थलों पर भी दीये जलाये गये जिससे वहां अलौकिक दृश्य उत्पन्न हो गया .
रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि जिला प्रशासन ने 5100 दीप प्रज्ज्वलित कर केदारनाथ में दीवाली उत्सव मनाया. आपको बता दें कि हर्षिल बॉर्डर भारत-चीन सीमा से करीब 45 KM की दूरी पर है. इसके पास गंगोत्री नेशनल पार्क है. इस जगह का नज़ारा भी मशहूर लाहौल-स्पीति की तरह ही है. पीएम मोदी 6 नवंबर को केदारनाथ की यात्रा पर पहुंचेंगे. पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां पूरी हो गई हैं. इसी के साथ वह तीसरी बार केदारनाथ यात्रा पर होंगे.
प्रधानमंत्री ने केदारनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, विकास कार्यां का लिया जायजा
Leave a comment
Leave a comment