बोईसर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन पर तेयुप बोईसर द्वारा 8 नवंबर को कैसे करें दीपावली पूजन जैन विधि का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ तेरापंथ महिला मंडल के अध्यक्ष कांता जी सोलंकी ने नमस्कार महामंत्र द्वारा मंगलाचरण के संगान से शुरुआत किया। स्वागत निष्ठा पत्र का वाचन परामर्शक चमन जी को खोखावत ने किया। कार्यक्रम का संचालन भावेश जी परमार ने किया।
कार्यक्रम के संस्कारक उपासक परेश जी भंडारी ने दीपावली का महत्व समझाया। कार्यक्रम में कुर्ला, कांदिवली, मलाड, दादर जैसे चार बड़े क्षेत्र ने अपनी सहभागिता दर्ज की और सभी सभा संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य संस्कारक उपासक परेश जी भंडारी जी ने जैन संस्कार विधि की सभी विधियों के चरणबद्ध तरीके से समझाया। आभार ज्ञापन तेरापंथ युवक परिषद और अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोलंकी ने किया।
इस पूरे कार्यक्रम में युवक परिषद, सभा, किशोर मंडल, महिला मंडल ,और युवक परिषद की की सहभागिता रही इनके अलावा राकेश खोखावत, गौतम ओस्तवाल, हरीश परमार, पीयूष परमार, विनायक जैन, मनोहर जी मेहता, चमन जी खोखावत, जगदीश बंब, दिशा जैन, विजय जैन, प्रिया जैन, बसंत मेहता, राकेश राठौड़, सभी ने इस मीटिंग में अपनी सहभागिता दर्ज करवाई।
तेयुप बोईसर ने जूम मीटिंग पर समझा ‘कैसे करें दीपावली पूजन’

Leave a comment
Leave a comment