डोंबिवली। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में आज दिनाक 08-11-2020 को तेरापंथ युवक परिषद डोम्बिवली द्वारा दीपावली पूजन कार्यशाला का आयोजन स्थानीय सभाभवन में एव ZOOM APP के माध्यम से किया गया। जिसमें दीपावली पूजन जैन संस्कार विधि से क्यों करना चाहिए और कैसे हो ‘दीपावली पूजन जैन संस्कार विधि से’ इसके बारे में जानकारी दी गयी।
सर्वप्रथम दिलीपजी बड़ाला द्वारा नमस्कार महामंत्र से इस कार्यक्रम की शुरुवात की गई,उसके पश्चात उपासिका बहन श्रीमती किरणजी कोठारी ने महावीर अष्टकम का संगान किया। मंगलाचरण विजय गीत का संगान तेयुप अध्यक्ष सुरेश बैद द्वारा किया गया, श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन पूर्व अध्यक्ष राकेशजी कोठारी ने किया,कार्यशाला में प्रत्यक्ष रूप से एवं ज़ूम के माध्यम से जुड़े समाज का स्वागत तेयुप अध्यक्ष सुरेश बैद ने किया। अभातेयुप के माध्यम से ‘जिज्ञासा एवं उसके समाधान’ का वीडियो का प्रसारित किया गया जिसमें जैन संस्कार विधि के राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्री डालमचंदजी नौलखा ने सभी जिज्ञासाओ का समाधान बड़े ही सुंदर तरीके से समझया।
‘कैसे करे दीपावली पूजन जैन संस्कार विधि से’ यह जानकारी हमे डोम्बिवली के संस्कारक श्री विनोदजी सिंघवी ने बड़े ही सुंदर तरीके से अवगत कराया,महावीर स्वामी की आरती के साथ इस कार्यशाला का समापन किया गया।सभा मंत्री श्री कैशलजी सियाल ने अपने विचार रखे एव शुभकामनाएं दी।तेयुप उपाध्यक्ष भरत जी कोठारी एवं अभिषेकजी इटोदिया ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।सभा, महिला मंडल ,किशोर मंडल कन्यामण्डल सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी का आभार तेयुप मंत्री विकासजी कोठारी ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन तेयुप उपाध्यक्ष दिलीपजी बड़ाला ने किया।
तेयुप डेंबिवली ने किया दीपावली पूजन कार्यशाला का आय़ोजन

Leave a comment
Leave a comment