मुंबई:शहर के मलाड इलाके के एक अस्पताल में कोविड-19 मरीज के साथ छेड़खानी करने के आरोप में 21 साल के एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया है। वारदात बुधवार-गुरुवार आधी रात की है। आरोपी मरीज के कमरे में कथित तौर पर घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। पीड़ित ने बचने के लिए चिल्लाना शुरू किया तो ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और नर्स वहां पहुंचे और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
कुरार पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बाबासाहेब सालुंखे ने बताया कि आरोपी संजय कोटेवार को रेप के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। संजय ने 4 महीने पहले ही यह नौकरी ज्वाइन की थी।