मुंबई: आत्मनिर्भर भारत के अपने एंटरटेनमेंट ऐप बंधु पर 10,646 लाइक्स अर्जित करने वाले यूज़र्स की सूची में मुंबई की रहनवासी मीरा ऐजाज़ का नाम शुमार जो चुका है। बंधु ऐप पर @imeeraaijaz786 के प्रोफाइल से सक्रिय ‘मीरा’ ने अपने अतुलनीय हुनर के बल पर लोगों का दिल जीतने के साथ-साथ टैलेंट की दुनिया में अपनी पहचान स्थापित की है। पेशे से अदाकारा मीरा, ‘क्राइम पैट्रॉल’, ‘तेरा यार हूँ मैं’ जैसे प्रचलित टी.वी सीरियल्स में काम करने के अलावा ‘कबूतरी’ व् ‘कलरलेस कलर’ वेब सीरीज़ में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुकी हैं। ‘बेखुदी में’ म्यूज़िक वीडियो में इनके काम को लोगों ने काफी सराहा है। बंधु पर इनकी वीडियोज़ की विविधताओं के लोग बेहद काम समय में ही मुरीद बन गए हैं।
इस मौके पर अपनी खुशी को ज़ाहिर करते हुए मीरा ऐजाज़ में कहा, “बंधु ऐप पर मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया द्वारा मुझे हर दिन अपने हुनर को तराशने का हौसला मिलता है। यह कहना हर सूरतेहाल में उचित होगा कि बंधु, आपके समक्ष टैलेंट के बल पर नाम, शोहरत व् आमदनी के मार्ग खोलने का बेहतरीन ज़रिया है।”
कंपनी के पदाधिकारियों ने मीरा ऐजाज़ को उनकी बेमिसाल उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी और साथ ही कंपनी द्वारा आयोजित की जा रही प्रतियोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि त्रेता मार्केटिंग एंड सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित भारत के अपने ऐप्स माई वीडियो (MIVDO) व् बंधु (BANDHU) पर ग्रीन सेलिब्रेशन को प्रोत्साहित करने व् प्रदूषण मुक्त पर्यावरण बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल के रूप में ‘ग्रीन इंडिया, ग्रीन दिवाली’ नामक प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 07 नवंबर से 15 नवंबर 2020 तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को प्रदूषण मुक्त दीपावली के उपायों से सम्बंधित वीडियोज़ व् तस्वीरों को ऐप्स पर साझा करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। श्रेष्ठ प्रतिभागियों को ‘फेस ऑफ़ सोशल चेंज’ की उपाधि से नवाज़ा जाएगा।
बंधु ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड किया जा सकता है| वीडियो डबिंग सुविधाओं, विभिन्न फिल्टर, चैट और सोशल मीडिया शेयरिंग फीचर्स से लैस बंधु ऐप पर यूसर्स किसी भी विषय पर 60-सेकंड के वीडियो बना कर साझा कर सकते हैं।