पालघर। अणुव्रत समिति पालघर द्वारा अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत विविध कार्यक्रमो का आयोजन आयोजीत किया गया।जिसमें कोरोना के वजह से ऑनलाईन ज़ूम एप के माध्यम से अणुव्रत पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में समणी निर्देशिका कमलप्रज्ञा जी का मंगल उद्बोधन प्राप्त हुआ। अनेक वक्ताओं ने इसमें हिस्सा लिया। अणुव्रत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, परिसंवाद विडियो क्लिप जिसमे ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियो से लेकर बडे बुजुर्गोने भाग लिया। अणुव्रत समिति अध्यक्ष देवीलाल जी सिंघवी, मंत्री विमल बदामिया ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार से पुरस्कृत किया कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का अच्छा सहयोग रहा। यह जानकारी दिनेश राठौड़ ने दी।
पालघर में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का आयोजन

Leave a comment
Leave a comment