कानपुर:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के मड़वरा एसडीएम ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। एसडीएम हेमेंद्र कांडपाल ने अपने सरकारी आवास में ही खुद को गोली से उडा़या। हेमेंद्र कांडपाल की दो महीने पहले ही ललितपुर के मड़ावरा तहसील पोस्टिंग हुई थी। बताया जा रहा है कि वह काम को लेकर काफी दबाव में थे। जानकारी पाते ही मौके पर आला अधिकारी पहुंचे और पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
रविवार को केंद्रीय मंत्री उमा भारती का कार्यक्रम निपटाने के बाद मड़ावरा एसडीएम हेमेंद्र कांडपाल अपने आवास पर वापस लौटे और शर्ट उतार दी। आवास पर धनीराम खाना पका रहा था और चालक महेंद्र भी उसका सहयोग कर रहा था। इस बीच एसडीएम अपनी सुरक्षा में तैनात होमगार्ड संतोष के पास गए और उसकी सरकारी रायफल व दो कारतूस मांगे। संतोष के टोकने पर एसडीएम झल्ला पड़े और उसको डांट दिया। इसके बाद कमरे में पहुँच कर उन्होंने थोडढ़ी से रायफल सटाकर खुद को गोली मार ली। हेमेंद्र मूल रूप से बरेली के रहने वाले थे।
यूपी: एसडीएम ने अपने सरकारी आवास में खुद को गोली से उड़ाया
Leave a comment
Leave a comment