मुंबई: बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज़ हुई वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा ने दूसरे दिन अच्छी बढ़त कायम की है लेकिन विशाल भारद्वाज की पटाखा उम्मीदों से कमजोर रही है।
बॉक्स ऑफ़िस पर शुक्रवार यानि 28 सितंबर शरत कटारिया के निर्देशन में बनी सुई धागा- मेड इन इंडिया रिलीज़ हुई। वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की ये मैसेज ओरियंटेड फिल्म दूसरे दिन 12 करोड़ 25 लाख रूपये की कमाई कर पाई है। फिल्म ने आठ करोड़ 30 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और अब फिल्म का कुल कलेक्शन 20 करोड़ 55 लाख रूपये हो गया है। सुई धागा में जिस तरह से दूसरे दिन ग्रोथ देखी गई है इस फिल्म को वीकेंड में 30 करोड़ से अधिक का कलेक्शन मिलना तय है। वीकेंड के एक दिन बाद यानि मंगलवार को दो अक्टूबर की छुट्टी है और उस दिन फिल्म के कलेक्शन में जो तरक्की होगी उसका फायदा उसे लाइफ टाइम कलेक्शन को बढ़ाने में मिलेगा।
वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर सुई धागा का पूरा नाम सुई धागा मेड इन इंडिया रखा गया है। देश में हस्तशिल्प और बुनकरी की खस्ता होती हालत और स्वदेशी की अवधारण को एक कहानी के जरिये सामने लाया गया है । सुई धागा पति-पत्नी की कहानी है, जो खुदके बिजनेस की शुरुआत करते हैं। फिल्म की कहानी ममता (अनुष्का शर्मा) और मौजी (वरुण धवन) की है। मौजी छोटी-मोटी नौकरी करता है और कई बार अपने मालिक से अपमानित होता है। वहीं, ममता हाउसवाइफ है।
ममता पति के अपमान से काफी परेशान हो जाती है और उसे नौकरी छोड़कर खुद का काम करने की राय देती है। मौजी नौकरी छोड़ देता है और सिलाई का बिजनेस शुरू करता है जिसमें ममता भी उसकी मदद करती है। धीरे-धीरे यह बिजनेस बढ़ता है और सफल होने लगता है। इस फिल्म पर सभी तरह के खर्च मिला कर 25 से 30 करोड़ रूपये की लागत आई है। फिल्म को भारत में 2500 स्क्रीन्स सहित दुनिया भर में 3200 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया हैl
उधर सुई धागा के साथ ही रिलीज़ हुई विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा ने उम्मीदों से बहुत काम की ओपनिंग ली थी और दूसरे दिन भी कई बड़ा उछाल नहीं पाया। फिल्म को शनिवार को एक करोड़ 40 लाख का कलेक्शन मिला है। सिर्फ़ 90 लाख रूपये से ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म को अब तक दो करोड़ 30 लाख रूपये का कलेक्शन मिल चुका है।
फिल्म को अब रविवार और दो अक्टूबर के हॉलीडे का फायदा मिलता है तो पहले हफ्ते का कलेक्शन दस करोड़ तक हो सकता है। पटाखा, कहानी दो बहनों की है और किस्से उनके झगड़ों के। दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा और टीवी स्टार राधिका मदान फिल्म में लीड रोल में हैं। फिल्म में सुनील ग्रोवर का भी अहम् रोल है।ये फिल्म छुटकी और बड़की नाम की दो बहनों की कहानी है। कहानी के बैकड्राप राजस्थान का है। इस फिल्म को 875 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया । इस फिल्म का बजट 18 से 20 करोड़ रूपये के बीच है।
वरुण-अनुष्का को दूसरे दिन नहीं चुभी सुई, धागा भी मजबूत
Leave a comment
Leave a comment