पालघर। अभातेममं के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल पालघर द्वारा The Power Of Sub- Conscious Mind कार्यशाला का आयोजन उपासक श्री राजेंद्र कुमार जी सेठिया, उपासक श्री कन्हैयालाल जी बोथरा के सान्निध्य में बुधवार 13 सितंबर 2023 को सायं 8:30 बजे तेरापंथ भवन में किया गया।
उपासक श्री कन्हैयालाल जी बोथरा ने गीतिका के द्वारा मंगलाचरण किया।
महिला मंडल अध्यक्षा संगीता चपलोत ने सभी का स्वागत किया।
उपासक श्री राजेंद्र कुमार जी सेठिया ने अवचेतन मन को कैसे सक्रीय बनाए हमेशा सकारात्मक विचार ही मन में लाए क्योंकि हम जैसा सोचते है वैसा ही हमारे अवचेतन मन में स्टोर होता है इस प्रकार बहुत ही सरल शब्दों में विस्तृत जानकारी दी।
अभातेममं एसोसिएट मेम्बर संगीता जी बाफना ने The Power Of Sub – Conscious Mind विषय पर प्रकाश डाला।
आभार ज्ञापन महिला मंडल मंत्री रंजना तलेसरा ने किया।
पालघर में तेममं द्वारा The Power Of Sub- Conscious Mind कार्यशाला
Leave a comment
Leave a comment