मुंबई। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2023, मंगलवार को नंदनवन परिसर में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम,मुंबई के कार्यालय का उद्घाटन हुआ। नंदनवन में धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमणजी का चातुर्मास चल रहा है, जहां तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, मुंबई द्वारा जनसेवा व संघीय कार्यों का संचालन किया जा रहा है।
आचार्य श्री के मंगलपाठ के बाद संपन्न हुए कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमणजी के साथ ही मुख्य मुनि श्री महावीरकुमार जी, साध्वी प्रमुखा श्री विश्रुतविभाजी, साध्वीवर्या जी, टीपीएफ़ के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक डॉ. मुनि श्री रजनीशकुमारजी सहित अनेक साधु-साध्वियों ने की उपस्थिति ने कार्यक्रम को पवित्र एवं आध्यात्मिक माहौल प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में गुरुदेव की उपस्थिति के साथ ही एक अन्य जो आकर्षण का केंद्र रहा है वह था गुरुदेव एवं टीपीएफ के लोगो लगे डाक टिकट का जारी होना, जो संगठन की बढ़ती मान्यता व उसकी सार्थकता को रेखांकित करता है।
उद्घाटन कार्यक्रम में चातुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष मदनलालजी तातेड, महामंत्री सुरेंद्रजी कोठारी, टीपीएफ़ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीषजी कोठारी, तेरापंथी सभा मुंबई के कार्यकारी अध्यक्ष नवरतनजी गन्ना, मंत्री दीपकजी डागलिया, मुंबई महिला मंडल की अध्यक्षा विमलाजी कोठारी एवं मंत्री संगीता जी चपलोत ,जैन विश्वभारती महामंत्री सलीलजी लोढ़ा, प्रेक्षा इंटरनेशनल मंत्री गौरवजी कोठारी,कैलाशजी बापना, तेजप्रकाशजी डांगी, के एल परमारजी, वंदनाजी डांगी, बलवंतजी चोरदिया आदि गणमान्य व्यक्तियों की विशिष्ट उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में टीपीएफ के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, वर्किंग कमेटी और टीपीएफ मुंबई के पदाधिकारियों एवं सदस्यों एवं समाज के तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
स्वतंत्रता दिवस पर नंदनवन परिसर में टीपीएफ मुंबई के कार्यालय का उद्घाटन
Leave a comment
Leave a comment