मुंबई: करण जौहर के कॉफी डेट की शुरुआत में तो अभी वक़्त है। लेकिन करण ने उससे पहले ही अपने सारे फेवरेट स्टार्स के साथ डिनर डेट कर ली है। आलिया भट्ट, आमिर खान, शाहरुख़ खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के साथ उन्होंने जम कर पार्टी की है।
खास बात यह है एक तस्वीर जो सामने आई है, जिसमें सभी एक दूसरे के साथ काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। शाहरुख़ खान ने सभी को बड़े ही प्यार से गले लगाया है। लेकिन तस्वीर पर निगाह जाकर टिकती है, रणवीर सिंह, दीपिका और रणबीर कपूर की तस्वीर पर। इसी तस्वीर में रणबीर ने दीपिका और रणबीर को दोनों को ही अपने दोनों हाथों से पकड़ रखा है। इससे एक बात जाहिर है कि अब रणबीर ने भी दीपिका और रणवीर सिंह के साथ को ग्रीन सिग्नल दे दिया है।
आलिया के साथ रणबीर कपूर की नजदीकियों के खूब चर्चे हैं। ऐसे में दीपिका और आलिया के बीच भी कोई झिझक नजर नहीं आ रही है। आलिया ने करण की तरह ही लाल रंग की टयूनिंग की है। दूसरी बात जो इस तस्वीर में नजर आ रही है कि गुरुवार को जबकि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ट्रेलर लॉन्च है और लंबे समय से आमिर उसी लुक में नजर आ रहे थे। अब आमिर ने लुक पूरी तरह से चेंज कर लिया है। इस तस्वीर में उनके लंबे बाल नजर नहीं आ रहे हैं। अब यह कह पाना मुश्किल है कि उनका यह नया लुक किस फिल्म के लिए है।
चर्चाएं हैं की फिल्म ओशो की बायोपिक और गुलशन कुमार बायोपिक का वो हिस्सा बन सकते हैं। बहराहल, यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तो वायरल होने वाली है। लंबे समय के बाद सारे सुपरस्टार्स को एक साथ इस तस्वीर में देखना जंच रहा।
कॉफी विद करण से पहले सुपरस्टार्स डेट

Leave a Comment
Leave a Comment