मुंबई। आचार्य श्री महाश्रमणजी ने महती कृपा कर ता .12-2-2019 मर्यादा महोत्सव के दिन प्रबुद्ध शिष्या श्री साध्वीश्री अणिमाश्रीजी व साध्वीश्रीजी मंगलप्रज्ञाजी एवं साध्वी वृंद का 2019 का चातुर्मास ठाणे फरमाया।जिससे ठाणे वासियों के श्रावक समाज में खुशियों की लहर फैल गई।
13-2-2019 ठाणे तेरापंथी सभाध्यक्ष देवीलाल श्रीश्रीमाल,सभा मंत्री जितेंद्र बरलोटा, अभयराज चोपड़ा, सभा कोषाध्यक्ष महेंद्र पुनमिया, नवरत्न दुग्गड़, कमलेश चंडालिया, जितेंद्र राठौड़, नरेश बाफना,राजेश बाफना, विकास डूंगरवाल, मुकेश चपलोत, राकेश दुग्गड़, विमल दुग्गड़ ने प्रातः सुबह 8 बजे साध्वीश्री अणिमाश्रीजी व साध्वीश्रीजी मंगलप्रज्ञजी के कांदिवली तेरापंथ भवन में दर्शन किये और आपके ठाणे में आगामी 2109 चातुर्मास हेतु मंगल भावना मंगलभावनाये दी,और चातुर्मास को एक और नई आध्यात्मिक ऊंचाइयों को छूते हुए सफल बनायें ऐसा शुभआशीर्वाद दिया।सभी को आगामी चातुर्मास का मंगलपाठ सुनाया।साथ मे आगम मुनिश्री प्रो. महेन्द्रकुमारजी व सहवर्ती सभी मुनिश्री जी साध्वीश्रीजी कैलाशवतीजी व साध्वीवृन्द के भी दर्शन किये और आगामी चातुर्मास की शुभकामनाएं दी।
ठाणे के माजीवाड़ा गांव में स्थित तेरापंथ भवन माजीवाड़ा में साध्वीश्री सोमलताजी एवं साध्वी वृंद पधारे हुए हैं, साध्वीश्रीजी आगामी सूचना अनुसार 18 फरवरी 19 तक ठाणे में प्रवास रहेगा।सभी धर्मानुरागी परिवार दर्शन, सेवा व प्रवचन का लाभ लीरावे।
2019 का ठाणे तेरापंथ भवन में चातुर्मास घोषित

Leave a Comment
Leave a Comment