मुम्बई: त्योहारों की शुरुवात हो चुकी है इसी कड़ी में नवरात्रि को लेकर बाज़ार सजने लगे हैं। पूरे देश भर में तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। इसी कड़ी में सांताक्रूज स्थित सहारा स्टार होटल में सांताक्रुज के उत्सव ग्रुप द्वारा इस बार मुम्बई एवं तेरापंथ समाज सांताक्रुज के लिए रास उत्सव का आयोजन रखा हैं। यह भव्य आयोजन 11 ओक्टुबर को शाम 6:30 बजे से शुरू होगा। इस आयोजन के पीछे का मकसद नवरात्रि उत्सव को सामूहिक तौर पर मनाने के साथ साथ सम्पूर्ण समाज को एक मंच प्रदान करना भी हैं। इस अवसर पर मनीष पारेख,चेतन गाधावी, देव्यानी बेंद्रे, हेतल सोढा शाह, स्वप्निल वेधिकार आदि अपने सुरों से समा बाँधेंगे। यह जानकारी भूपेश कोठारी ने दी।