सूरज गुप्ता, सिद्धार्थनगर (यूपी)। जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर-सिंगारजोत मार्ग पर सोमवार की सुबह करीब दस बजे दो बाइक सवार सिरसिया पावर हाउस के आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।इस घटना में दो लोग घायल हो गए।
त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मन्नीजोत गांव निवासी सचिन मिश्रा (21 वर्ष) पुत्र दिनेश मिश्रा अपनी हीरो सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल से डुमरियागंज की ओर आ रहे थे। लगभग 11 बजे जैसे ही वे सिरसिया पावर हाउस के पास पहुंचे, उसी समय मन्नीजोत की तरफ से आ रहे त्रिलोकपुर थानाक्षेत्र के चैनिया निवासी मनोज श्रीवास्तव की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मोटरसाइकिलों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया पहुँचाया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा ने बताया कि सचिन मिश्रा का इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया है, उनकी स्थिति ठीक है। जबकि मनोज श्रीवास्तव की हालत गंभीर होने पर स्थानीय लोग उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए। वहीं, इस संबंध में डुमरियागंज कोतवाल श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है, जानकारी कराई जा रही है।
मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में दो घायल
Highlights
- डुमरियागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर सिंगारजोत मार्ग पर सिरसिया पावर हाउस के पास हुई घटना

