विकास धाकड़/मुंबई। युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री कुलदीप कुमार जी एवं मुनि श्री मुकुल कुमार जी के सानिध्य में प्रतिमा धारी श्रावक डालचंद जी कोठारी की साधना की परिसंपत्नता पर अनुमोदना कार्यक्रम समायोजित हुआ। इस अवसर पर मुनि श्री कुलदीप कुमार जी ने कहा श्रावक की तीन श्रेणियां होती हैं, सम्यकत्वी व्रती और प्रतिमा धारी। प्रतिमा की साधना करने वाला कर्मों की विशिष्ट निर्जरा कर लेता है।
मुनि मुकुल कुमार जी ने कहा -व्रतो के प्रशंसक बहुत होते है किंतु व्रतो को स्वीकार कर धार्मिक बनने वाले विरलतम होते है। दोनों संतों ने डालचंद जी के प्रति आध्यात्मिक मंगल कामना की। जैन धर्म में श्रावक के लिए उच्चतम साधना श्रावक की ११ पड़ीमा तप की आराधना करनेवाले अणुव्रत गौरव डालचंद कोठारी की तप अनुमोदना का कार्यक्रम तेरापंथ भवन कांदिवली स्थित आचार्य तुलसी ऑडोटोरियम में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति के साथ हुआ ।
कार्यक्रम की शुरुआत तेरापंथ महिला मंडल ,कांदिवली द्वारा मंगलाचरण से हुई । इस अवसर पर तेरापंथ सभा मुंबई अध्यक्ष माणक धींग,चातुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष मदनलाल तातेड, अणुविभा उपाध्यक्ष विनोद कोठारी ,अ भा तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा सरिता डागा, भारत जैन महामंडल उपाध्यक्ष बाबूलाल बाफना ,प्रेक्षा इंटरनेशनल के महामंत्री गौरव कोठारी,अणुव्रत समिति अध्यक्ष रोशनलाल मेहता, सुरेन्द्र कोठारी, राजकुमार चपलोत,प्रेमलता सिसोदिया, योगेश कोठारी, संजय चंडालिया ,तेरापंथ सभा रिंछेड से मदनलाल कोठारी, मित्र मंडल अध्यक्ष गणेशलाल कोठारी, तेरापंथ सभा दादर अध्यक्ष अर्जुनलाल धाकड़ ,सोहनलाल कोठारी आदि वक्ताओं ने वक्तव्य से व कोठारी परिवार की सभी बहनों ने गीत द्वारा अपनी अनुमोदना व्यक्त की । इस अवसर पर मुंबई व पूरे भारत से विभिन्न संस्थाओं द्वारा वीडियो संदेश द्वारा अनुमोदना के स्वर प्राप्त हुए ।
इस अवसर पर साध्वी प्रमुखा श्री विश्रुत विभाजी के संदेश का वाचन तेरापंथ महिला मंडल मुंबई की पूर्व अध्यक्ष विमला कोठारी ने किया । इस अवसर पर पूरे देश से अनेक साधु साध्वियों के मंगल संदेश प्राप्त हुए । इस अवसर पर तपस्वी के जीवन पर आधारित वीडियो की प्रस्तुति भी की गई, इस अवसर पर प्यारचंद मेहता ,ख्यालीलाल कोठारी, सतीश मेहता, भारत जैन महामंडल महिला अध्यक्षा राजकुमारी बोहरा,विनोद बोहरा ,नरेंद्र तातेड, अर्जुन चौधरी ,K L परमार,अ भा ते महिला मंडल महामंत्री नीतू ओस्तवाल ,कोषाध्यक्ष तरुणा बोहरा ,कांदिवली,मलाड तेयूप, महिला मंडल के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे,कार्यक्रम का कुशल संचालन तेरापंथ सभा मुंबई के महामंत्री दिनेश सूतरिया ने किया..
कांदिवलीः व्रतों की शिखर श्रेणी है प्रतिमा साधनाः मुनि कुलदीप कुमार जी
Highlights
- कांदिवली में प्रतिमा धारी श्रावक डालचंद जी कोठारी की साधना की परिसंपत्नता पर अनुमोदना
