नीरज राज/बस्ती(यूपी)।:- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के हाथों बस्ती के वरिष्ठ आयुष चिकित्साधिकारी एवं पटेल एसएमएच हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. वी.के. वर्मा को ‘बेस्ट आयुष फिजिशियन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान गोरखपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया, जहां डॉ. वर्मा के कोरोना काल में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं और होम्योपैथी चिकित्सा क्षेत्र में विशेष योगदान को सराहा गया।
कोरोना योद्धा की मिसाल बने डॉ. वर्मा
कोरोना महामारी के दौरान डॉ. वर्मा ने निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा की, जिसके लिए उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला। समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने डॉ. वर्मा की सेवाओं की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा, “कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में डॉ. वर्मा ने मानवता का कर्तव्य निभाया। उनकी मेहनत और समर्पण से हजारों लोगों को लाभ पहुंचा। ऐसे चिकित्सकों से ही हमारा स्वास्थ्य तंत्र मजबूत होता है।”
डॉ. वी.के. वर्मा का भावुक संदेश
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. वी.के. वर्मा ने कहा, मरीजों की सेवा करना ही मेरा सर्वोच्च लक्ष्य रहा है। कोरोना काल में लोगों की सहायता करना मेरे लिए सबसे बड़ा दायित्व था।” उन्होंने उपमुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जोड़ा, “पटेल एसएमएच हॉस्पिटल आगे भी गुणवत्तापूर्ण आयुष एवं होम्योपैथिक उपचार उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा। हमारा लक्ष्य है कि हर जरूरतमंद को सस्ती और प्रभावी चिकित्सा मिले।
