देवगढ़। ज्ञानशाला वर्षिकउत्सव का कार्यक्रम देवगढ़ तेरापंथ भवन में शासन श्री साध्वी सत्यप्रभा जी ठाणा3 के सानिध्य में सानन्द सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री जी के द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुआ। कार्यक्रम का मंगलाचरण ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा नवकार महामंत्र व ज्ञानशाला थीम सांग अर्हं अर्हं की वंदना एक्शन सांग के द्वारा हुआ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ज्ञानशाला आंचलिक संयोजिका ऋतु जी धोका, व सह संयोजिका रेणु जी छाजेड़ ,क्षेत्रीय प्रभारी नीलू जी कोठरी व शीला जी पोखरना स्थानीय सभा अध्यक्ष बसंती लाल आच्छा,महिला मंडल अध्यक्षा मीना मेहता ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभा अध्यक्ष महिला मण्डल अध्यक्ष तेयुप मंत्री विकास मेहता ने अपनी भावाव्यक्ति के माध्यम से आगन्तुकों का स्वागत किया।स्थानीय ज्ञानशाला संयोजिका सुनिता आच्छा ने ज्ञानशाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
आंचलिक संयोजिका ऋतु जी धोका ने आगामी ज्ञानशाला की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी की किस तरह हम बच्चों में संस्कार डाले की गुरुदेव का मेवाड़ भीलवाड़ा चातुर्मास के दौरान एक संस्कारी ज्ञानशाला का प्रतिरूप प्रस्तुत करें।सहसंयोजिका रेणु जी ने बताया कि आज हमारे बच्चों में संस्कारों की महत्ती आवश्यकता है।शासन श्री साध्वी सत्यप्रभा जी ने फरमाया की गणाधिपति गुरुदेव ने अनेक आयाम दिये उनमे ज्ञानशाला का महत्वपूर्ण आयाम है यह संस्कार निर्माण की एक प्रयोगशाला है, जो कांच को हीरा ,लोहा को सोना ,कंकर को शंकर बना एक अच्छे इंसान का निर्माण करते है। साध्वी ध्यानप्रभा जी ने किस तरह हो बच्चों में संस्कार निर्माण कविता के माध्यम से बताया। साध्वी श्रुत प्रभा जी ने छोटे छोटे उदाहरणो से बताया कि किस तरह संस्कार व्यक्ति को अच्छा इंसान बनाती हैं।
ज्ञानशाला के बच्चों के द्वारा अनेक कार्यक्रमो की प्रस्तुति जिसमे संस्कारों का सुल्टा चश्मा नाटक के माध्यम बच्चों ने बताया कि रात्रि भोजन का वर्जन करे ,बच्चों ने कव्वाली के माध्यम से बताया कि हमे व्यसन मुक्त जीवन जीना चाहिये।ज्ञानशाला प्रशिक्षिका के द्वारा बालकिया काचा गणा गीतिका की प्रस्तुति दी।ज्ञानशाला के बच्चों को सभा द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया। अतिथियों का सम्मान ज्ञानशाला संयोजिका सुनिता आच्छा महिला मंडल अध्यक्ष मीना मेहता ,मन्त्री अमिता पोखरना ने किया।इस अवसर पर तेरापंथी सभा महिला मंडल तेयुप परिषद के सभी सदस्यों की अच्छी उपस्थिति रही। आभार संयोजिका सुनिता आच्छा ने किया ,कार्यक्रम का संचालन पुष्पा गांधी ने किया।
यह जानकारी दीपक आच्छा ने दी।
देवगढ़ में ज्ञानशाला का वार्षिकोत्सव मनाया गया

Leave a comment
Leave a comment