बेंगलुरु:विराट कोहली और उनकी टीम इस महीने के अंत में शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर फोकस कर रही है। वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा मानते हैं कि कंगारुओं की धरती पर कामयाब होने के लिए वहां की चुनौतियों को अपनाना ही बेस्ट तरीका है। ऑस्ट्रेलिया में सफल होने के लिए खिलाड़ियों का मानसिक रूप से मजबूत होना बेहद जरूरी है। इस खेल में मानसिक ताकत भी उतनी ही जरूरी है, जितनी जरूरी तकनीक और प्रतिभा।
49 वर्षीय इस दिग्गज बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया में अपने अनुभव का उदाहरण देते हुए कहा, ‘आपको दुनिया की बेस्ट टीम के खिलाफ परफॉर्म करने के लिए तैयार होना चाहिए। आप उनके खिलाफ खुद को छिपाना नहीं चाहेंगे। कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं चाहता होगा कि जब कोई कमजोर टीम उसके सामने आए और वहां वह दोहरा शतक बनाएं या 5 विकेट ले। आप दुनिया की मजबूत टीमों के खिलाफ ऐसा करना चाहते हैं। इसलिए आपको ऑस्ट्रेलियाई कंडिशंस को अपनाना होगा। मैंने अपने करियर में यही किया था। मैं चाहता था कि शेन वॉर्न और ग्लेन मैकग्राथ के चैलेंज का जवाब दूं। मैं उनके साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहता था और उसमें सफल होना चाहता था। इसी कारण मेरे भीतर का बेस्ट खेल बाहर आ पाया।’
शनिवार को बेंगलुरु में ब्रायन लारा एक गोल्फ इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आए थे। इस मौके पर इस दिग्गज ने टीम इंडिया के युवा ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी साव की भी जमकर तारीफ की। लारा ने कहा कि उनकी मानसिक मजबूती उन्हें बड़ा खिलाड़ी बनाएगी।
पृथ्वी की तारीफ करते हुए इस कैरिबियाई पूर्व कप्तान ने कहा, ‘किसी भी युवा खिलाड़ी को सबसे पहले अपने मन से डर निकाल देना चाहिए। उदाहरण के लिए पृथ्वी साव को ही ले लीजिए। आज हर कोई इस क्रिकेटर की बात कर रहा है। अब सब यह कयास लगा रहे हैं कि बाउंसी पिचों पर वह कैसा परफॉर्म करेगा। उसके भीतर गजब की मानसिक दृढ़ता है, जो बेहद मायने रखती है। अगर आप मानसिक रूप से मजबूत हैं, तो आपकी तकनीक किसी भी परिस्थिति के अनुकूल हो सकती है। मैंने उसे वेस्ट इंडीज के बोलर्स के खिलाफ खेलते देखा है। ये गेंदबाज लगातार 140+ की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले बोलर हैं और वह बहुत शानदार खेल रहा था।’
लारा ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि अगर ऑस्ट्रेलिया में इस बार वह कामयाब नहीं भी होता है, तो इसका यह अर्थ नहीं है कि उसका भविष्य में करियर अच्छा नहीं रहेगा। वह मानसिक रूप से मजबूत है। कुछ इसी ढंग से मेरा करियर भी शुरू हुआ था। मैं मानसिक रूप से मजबूत था, जो मुझे दूसरों से अलग बनाती थी और मैं किसी भी परिस्थिति में कामयाब होना चाहता था।’
इसके अलावा लारा ने इस मौके पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की। लारा ने कहा, ‘कोहली आज के दौर में जो भी कर रहे हैं, वह असाधारण है। इसमें उनके रन बनाने की गति, फिटनेस का ध्यान रखना और कई अलग-अलग चीजों को महत्व देना शामिल है। मौजूदा समय में खेल के इस नेतृत्वकर्ता को देखना अच्छा है।’
पृथ्वी साव की मानसिक मजबूती उसे कामयाब बनाएगी: लारा
Leave a comment
Leave a comment