नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना बिच्छू से करने के कांग्रेस के नेता शशि थरूर के बयान को शर्मनाक करार देते हुए मांग की है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इसके लिए माफी मांगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने श्री थरूर के बयान पर प्रतिक्रिया करते हुए यहां संवाददाताओं से कहा , “आप अपने को शिव भक्त कहते हैं लेकिन अापकी पार्टी के एक छोटे नेता ने शिवलिंग पर चप्पल फेंकने की बात कही है। क्या यह भगवान शिव का अपमान नहीं है। ”
उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व को आगाह किया कि हिन्दू देवी-देवताओं का इस तरह का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा ,“पूरा देश देख रहा है, देश इसका जवाब देगा।” इससे श्री गांधी और उनकी पार्टी की हताशा का भी पता चलता है। श्री प्रसाद ने कहा कि वह श्री गांधी और पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से पूछना चाहते हैं कि क्या वे श्री थरूर द्वारा शिवलिंग पर चप्पल फेंकने की बात का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व अपना रूख स्पष्ट करे या माफी मांगे। उन्होंने कहा कि यह और भी अनुचित है कि एक आरोपित कांग्रेस नेता हिन्दू देवता पर इस तरह का बयान दे रहे हैं। रिपोर्टों के अनुसार श्री थरूर ने श्री मोदी की तुलना शिवलिंग पर बैठे बिच्छू से की थी और कहा था कि आप उसे हाथ से हटा नहीं सकते और न ही चप्पल से मार सकते हैं।
थरूर का बयान शर्मनाक, माफी मांगे राहुल: रविशंकर

Leave a comment
Leave a comment