मुंबई। सिंधी समाज सिंधु भारत संघ (रजि) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष टी मनवानी आनन्द के नेतृत्व में हिंद में सिंध के सपने को साकार करने के लिए दमण के मीरामार होटल में सिंधु चेतना सम्मेलन ( चतुर्थ ) का आयोजन 7-8 अक्टूबर को किया । जिसमें दमण इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रमेश कुंदनानी मुख्य अतिथि एवम् श्रीमती पिंकी खेमनानी वापी, दमण, सिलवासा सिंधी एसों की अध्यक्षा विशेष अतिथि के रूप में अपनी कार्य कारिणी के सदस्यों के साथ मौजूद रहे।
भारत के विभिन्न भागों से पधारे सिंधी भाईयों और बहनों ने बड़े उत्साह व लगन से समारोह को सफल बनाया,जिनमें कोषाध्यक्ष श्री राजकुमार गोलानी,महासचिव श्री चीमनदास रूपानी,राज ठाकुर (कोटा), महेश पमनानी (सुरत), शीलु भाई व भाटिया बंधु (नाथद्वारा) का विशेष योगदान रहा ।
– रिपोर्ट: स्पर्श देसाई
सिंधु चेतना सम्मेलन सम्पन्न
Leave a comment
Leave a comment