नई दिल्ली:दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत के गुरुग्राम से लेकर राजधानी दिल्ली तक उनसे जुड़े सोलह ठिकानों आयकर विभाग ने बुधवार को छापेमारी की है। खबरों के मुताबिक, आयकर विभाग की ये कार्रवाई उनके ऊपर कथित कर चोरी से जुड़े एक मामले के चलते गई है। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के कम से कम 16 परिसरों पर करीब 30 अधिकारियों की टीम छापेमारी कर रही है।
उन्होंने बताया कि मंत्री और अन्य लोगों से जुड़े दो विनिर्माण फर्मों के खिलाफ कर चोरी की जांच के सिलसिले में यह कारवाई की जा रही है। वसंत कुंज स्थित उनके घर सी-6/6172 में आयकर विभाग की तरफ से तलाशी ली। कैलाश गहलोत दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री है।
छापे के बाद केजरीवाल का केन्द्र पर निशाना
उधर, कैलाश गहलोत के आवास पर पड़े छापे के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र पर सीधा निशाना साधा है।उन्होंने लिखा- मोदी जी, आपने मुझ पे, सत्येन्द्र पे और मनीष पे भी तो रेड करवाई थीं? उनका क्या हुआ? कुछ मिला? नहीं मिला? तो अगली रेड करने के पहले दिल्ली वालों से उनकी चुनी सरकार को निरंतर परेशान करने के लिए माफ़ी तो माँग लीजिए?
नीरव मोदी, माल्या से दोस्ती और हम पर रेड?
मोदी जी, आपने मुझ पे, सत्येन्द्र पे और मनीष पे भी तो रेड करवाई थीं? उनका क्या हुआ? कुछ मिला? नहीं मिला? तो अगली रेड करने के पहले दिल्ली वालों से उनकी चुनी सरकार को निरंतर परेशान करने के लिए माफ़ी तो माँग लीजिए?
विजेन्द्र गु्प्ता का आम आदमी पार्टी पर पलटवार
उधर, कैलाश गहलोत पर आयकर विभाग के छापे के बाद केन्द्र पर सीएम अरविंद केजरीवाल के हमले के जवाब में दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने सत्ताधारी पार्टी को आड़े हाथों लिया। विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की हालत चोर मचाए शोर जैसी है।
कैलाश गहलोत के आवास परिसर पर पड़ा आयकर विभाग के छापों के बाद दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मीडिया सलाहकर अरूणोदय ने ट्वीट करते हुए केन्द्र पर पलटवार किया है।
कैलाश गहलोत आम आदमी पार्टी के टिकट पर दिल्ली के नजफगढ़ सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। उनके पास रिवेन्यू, एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स, इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नॉलोजी, लॉ, जस्टिस एंड लेजिस्लेटिव अफेयर्स और ट्रांसपोर्ट है।
कैलाश गहलोत पर आयकर छापे के बाद केन्द्र पर भड़के अरविंद केजरीवाल
Leave a comment
Leave a comment