वसई, नालासोपारा, विरार (मुंबई)। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान मे दिनांक 8 नवंबर को तेरापंथ युवक परिषद विरार, वसई, नालासोपारा द्वारा सयुक्त प्रथम बार तीनों क्षेत्रो की जूम अप्लीकेशन पर ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की गईं। नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की सुरुवात की गईं।
महिला मंडल सयोंजिका अंजुजी छाजेड़ ने मंगलाचरण किया। विजय गीत का संगान विरार तेयुप के अध्यक्ष नरेश बोहरा ने किया। एवं कार्यशाला में सहभागी पुरे समाज का भाव भरे शब्दों द्वारा स्वागत किया। दिपावली पूजन पर जैन संस्कार विधि से विस्तृत विधिवत जानकारी जैन संस्कारक कैसे करें दीपावली पूजन पर भगवती जी चौहान उपासक (वसई) ने प्रदान करवाई।
अभातेयुप परिवार से एरिया प्रभारी जितेंद्र जी परमार ने जैन विधि से दीपावली पूजन के बारे मे अपने विचार रखे श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन विरार सभा अध्यक्ष तेजराज जी हिरण ने किया। वसई तेयुप अध्यक्ष गजेंद्र गुंदेचा मंत्री नितीन संचेती ने उपस्थिती दर्ज कराई वसई के सभा अध्यक्ष मोहनलाल जी गुंदेचा ने अपने विचार रखे। विरार तेयुप मंत्री राजेश सोलंकी एवं निवर्तमान अध्यक्ष विजय धाकड़ ABTYP JTN प्रभारी हेमंतजी धाकड़ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, वरिष्ठ श्रावक पुनमचंद जी हिरण ने अपने विचार रखे नालासोपारा से सभा अध्यक्ष मदन जी कोठारी ने अपने विचार रखे कुशल संचालन तेयुप अध्यक्ष पारस बाफना (नालासोपारा) ने किया आभार ज्ञापन नालासोपारा तेयुप मंत्री जीतेश हिरण ने किया। तीनों ही क्षेत्रों से पुरे समाज से अच्छी सहभागिता रही।
जैन सस्कार विधि पर वसई, विरार, नालासोपारा द्वारा ऑनलाइन सयुक्त कार्यशाला का सफल आयोजन

Leave a comment
Leave a comment