मुंबई: त्रेता मार्केटिंग एंड सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में आत्मनिर्भर भारत के अपने ऐप माई वीडियो (MIVDO) व् बंधु (BANDHU) पर नवरात्रि व् दशहरा के पावन अवसर पर दिनांक 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2020 तक ‘द पॉवर ऑफ़ नाइन (The Power of Nine)’ नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें देश भर से प्रतिभागियों ने ड्राइंग, फैंसी ड्रेस, अपने विचार, कथन, नृत्य, संगीत, कविता, नाटय, फोटोग्राफ्स, पूजन आदि से सम्बंधित तस्वीरों व् वीडियोज़ को साझा किया।
त्रेता द्वारा इस प्रतियोगिता व् डिजिटल सेलिब्रेशन में श्रेष्ठ प्रतिभागियों की सूची जारी की गई जिसके अनुसार आई टी प्रोफेशनल तुषार बोबडे, ह्यूमन रिसोर्स प्रोफेशनल व् आर्टिस्ट कुलदीप मौर्य, उद्यमी पराग रस्तोगी, ओडिसी नृतक कृष्णेंदु साहा व आर्टिस्ट अमित केसरवानी को उनकी अतुलनीय प्रतिभा व् विचारों के लिए ‘फेस ऑफ़ टैलेंट’ की उपाधि से नवाज़ा गया।
कंपनी के पदाधिकारियों ने सभी सम्मानित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि माई वीडियो पर जल्द ही शहर स्तर पर गुडविल एम्बेस्डर्स के चुनाव हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और बंधु ऐप पर यूज़र्स के बीच टैलेंट मैराथन के तृतीय चरण में मुकाबला होगा।
माई वीडियो (MIVDO) व् बंधु (बंधू) ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं जिन पर यूज़र्स हुनर का प्रदर्शन कर अपनी एक अलग पहचान बनाने के साथ ढेरों पुरस्कार भी जीत सकते हैं।