मुंबई:फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का बड़ा बयान आया है। पुलिस कमिश्नर ने सनसनीखेज दावा करते हुए कि उन्होंने फर्जी टीआरपी रैकेट का फांडाफोड़ किया है। उन्होंने कहा- फॉल्स टीआरपी रैकेट चल रहा था।
पुलिस कमिश्नर का कहना है कि मुंबई पुलिस को तीन चैनलों का पता चला है जहां पर टीआरपी रैकेट के जरिए पैसा देकर टीआरपी को मैन्युपुलेट किया जाता है। इनमें से एक रिपब्लिक भारत चैनल है जबकि बाकी दो हैं- फखत मराठी और बॉक्स सिनेमा। ये दोनों छोटे चैनल हैं औप इन चैनलों के मालिकों को हिरासत में ले लिया गया है। ये चैनल पैसा देकर लोगों के घरों में चलवाते थे। टीआरपी के इस जोड़तोड़ में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
परमबीर सिंह ने कहा कि पुलिस के खिलाफ प्रोपेगैंडा चलाया जा रहा था और फर्जी टीआरपी का रैकेट का चल रहा था। पैसा देकर ये सारा फर्जी टीआरपी कराया जाता था। पुलिस के खिलाफ कई तरह का एजेंडा चलाया जा रहा था। मुंबई पुलिस ने दावा किया कि उन्हें ऐसी सूचना मिली थी कि पुलिस के खिलाफ फर्जी प्रोपगेंडा चलाया जा रहा है। जिसके बाद फर्जी टीआरपी (टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स) को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस एक नए रैकेट का फंडाफोड़ किया।