मुंबई। रविवार को मुंबई के मेवाड़ भवन गोरेगांव में स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग के दौरान मेवाड़ गुरू पंरपरा की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने श्रमण संघीय महामंत्री गुरुदेव सौभाग्य मुनि जी मसा को श्रद्धांजलि अर्पित की। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चले कार्यक्रम में तीन सौ वक्ताओं ने अपने विचार रखे व इंटरनेट के माध्यम से करीब दस हजार लोगों ने भागीदारी की।सभा के शुरुआत में मेवाड़ संघ महामंञी रोशनलाल बडाला ने गुरूदेव के जिवन चरित्र से जुड़ी जानकारी देते हुए मेवाड़ संघ मुंबई की स्थापना के बारे में कई रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी दी।
आचार्य शिव मुनी, शिरिष मुनी, उपाध्याय रविन्द्र मुनी शिष्य रत्न कोमलमुनि, संभवमुनि, रमेशमुनि, , प्रेम बगिया की महासती राजमती, विजयप्रभा, विजयलता, विद्याश्री, प्रज्ञाश्री, पूर्णियाश्री, आदि महासती ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मेवाड़ प्रवर्तक भोलेबाबा मदनमुनिजी ने आशीर्वचन एवं मांगलिक प्रदान किया।
इसी क्रम मे मेवाड़ संघ अध्यक्ष किशनलाल परमार, प्रमुख मीठालाल सिंघवी,संरक्षक भँवरलाल बोहरा, शान्तिलाल राठौड़,इन्द्रमल वड़ाला,रिखबलाल सांखला, नवलसिंह सुराना, भगवतीलाल लोढ़ा,मेवाड़ भवन गोरेगांव अध्यक्ष दिलीप नाबेडा,महामंत्री सुरेश आंचलिया,नवयुवक मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सांखला, महामंत्री दिपक परमार,महिला मंडल अध्यक्षा राजकुमारी बोहरा, महामंत्री कंचन सिंघवी, प्रमुखा ललिता सोनी, रेणु बोहरा,बेबीबेन डागलिया,उगमबेन परमार, विनोद चपलोत, कल्पना सुराणा, जितेंद्र लोढ़ा, पुनम कंठालिया, निकीता सुरया, प्रीति नाहर के साथ गुरुदेव द्वारा स्थापित संस्थाओं से कंवर लाल सुरया, प्रकाश सिंघवी,संपत खाबया, शंभु ललवानी, मुकेश पामेचा, मुलचंद नाहर, शिला पोखरना, केसरी मल बुरड, भैरुलाल लोढा, बाबूलाल ढीलीवाल ,भगवती लाल परमार, दिलखुश सिंगवी गोतम बाफना, जयतीलाल कुकडा, पंकज पोखरना, पुजाराय सोनी,मीनल चोरडिया सुरेंद्र आंचलिया, जंसवत दलाल ,बंलवत हिंगड़, नरेश लोढा, उंकारसिंह सिरोया,मनोहर लाल लोढा,दिनेश सिंगवी, नितिन सेठिया, प्रमोद नाबेडा, सुरेश सुरया, लक्ष्मी लाल बडाला गजेंद्र चंडालिया, मांगीलाल लोढा, ओमप्रकाश मांडोत, चतरलाल लोढा, अमित राय जैन, नेमीचंद चोपड़ा, प्रकाश पगारिया, दिनेश सुराणा, पुष्पा सीसोंदिया, रीना कोठारी,पुष्पा गोखरू, सुनील लोढा, सरिता कुकडा, गौतम बाफना, सुरेंद्र आंचलिया, हीरालाल नबेडा सहित तेरा पंथ समाज से किशन डागलिया, मूर्ति पूजक समाज से अशोक बाफ़ना एवं दिगम्बर समाज से राजमल पेमावत आदि ने गुणानुवाद करते हुए अपनी भावना व्यक्त की ।
सौभाग्य मुनि द्वारा संस्थापित गुरु अंबेश पावनधाम, फतहनगर, अम्बागुरु शोध संस्थान, उदयपुर, धर्म ज्योति परिषद, भीलवाड़ा, प्रेम सज्जन पावनधाम, कोशिथल, मान गुरु सेवा संस्थान, नाथद्वारा, महावीर स्वाध्याय केंद्र, कुवारिया, मदन विहार संस्थान, घोड़ाघाटी सौभाग्य गुरु दीक्षा स्थल, कड़ियाँ मेवाड़ संघ,मुम्बई मेवाड़ भवन, गोरेगाँव, मुम्बई, मेवाड़ महिला मण्डल, मुम्बई, मेवाड़ नवयुवक मंडल, मुम्बई, मेवाड़ कन्या मण्डल, मुम्बई, संयुक्त मेवाड़ महिला मण्डल , मेवाड़, श्री अंबेश चिकित्सालय, भीलवाड़ा, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन ग्राम्य महासंघ दक्षिण गुजरात (मेवाड़) आगम प्रकाशन समिती, अहमदाबाद, गुरु अंबेश सौभाग्य पारमार्थिक संस्थान, भादसोड़ा श्री मगन मदन विहार संस्थान , राजाजी का करेड़ा, श्री भारगुरु सेवा संस्थान, राजाजी का करेड़ा श्री गुरु अंबेश नमन यात्रा, गुजरात श्री दक्षिणी गुजरात महिला मण्डल, गुजरात, श्री प्रेम सज्जन नमन यात्रा संस्थान कोशिथल श्री दक्षिण गुजरात नवयुवक मण्डल, श्री ब्राह्मी सुन्दरी कन्या मण्डल , दक्षिण गुजरात संयुक्त मेवाड़ कन्या मण्डल, मेवाड़ श्री अंबेश गुरु सेवा समिती , बेंगलोर, श्री अंबेश गुरु सेवा समिती , चेन्नई, श्री अंबेश गुरु सेवा समिती , मैसूर, श्री गुरु सौभाग्य महिला सेवा संस्थान , मेवाड़ श्री सौभाग्य मदन गौशाला , देवगढ़ की भागीदारी रही। मेवाड़ भवन में लक्ष्मीलाल वड़ालमियाँ, जीतमल वागरेचा, देवीलाल बड़ाला, प्रकाश वदामा, पारस ताँतेड़, दिनेश सिंघवी, चंद्रप्रकाश विसलोत, नेरेंद्र नवलखा, महावीर ताँतेड़, भगवतीलाल मादरेचा, मनोहरलाल चपलोत, प्रकाश चपलोत, दिनेश वड़ालमियाँ, हिम्मत कंठालिया, हिम्मत खरवड़, दिनेश कोठारी, रोशन बोहरा, कांतिलाल वड़ाला, विनोद चपलोत, रमेश कागरेचा, देवीलाल कागरेचा, लाजवंती वड़ाला, अंजना ताँतेड़, शांता वड़ालमियाँ, संगीता राँका, कृष्णा तलेसरा, मुकेश संखला, संजय वागरेचा, महावीर मादरेचा, लोकेश सिंघवी, सुंदरलाल ताँतेड़ मनीष पीपाड़ा, सुभाष वड़ाला आदि अनेक पदाधिकारी व्यस्थापन में सहयोग दे रहे थे। इस एतिहासिक वृहद गुणानुवाद सभा का सफल संचालन महामंत्री रोशनलाल बड़ाला एवम् मेवाड़ संघ के आई टी मंत्री सुरेश सोनी ने किया।
सयुंक्त गुणाणुवाद सभा के दौरान लोगों ने दी सौभाग्य गुरु को श्रद्धांजलि

Leave a comment
Leave a comment