मुंबई। तेरापंथ धर्म संघ की हजारों युवा कार्यकर्ताओं की संस्था अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के चेन्नई में आयोजित 52 वें अधिवेशन में देश भर में काम करने वाली शाखा परिषदों का मूल्यांकन किया जाता हैं। इसी के तहत संस्कार विशिष्ट परिषद् के रूप में तेरापंथ युवक परिषद् घाटकोपर को सम्मानित किया गया। साथ ही व्यक्तिव विकास कार्यशाला में श्रेष्ठ आयोजन के लिए भी सम्मानित किया गया। यही नही 31000/ की पुरस्कार राशि भी परिषद् को दी गयी।
तेयुप अध्यक्ष लोकेश डांगी और मंत्री राकेश बडाला के नेतृत्व में लागातार घाटकोपर परिषद अपना बेस्ट काम करती जा रही हैं। अभातेयुप के सभी निर्देश को ध्यान में रखते हुए अध्यात्म के क्षेत्र में आगे बढ़ना है ,तेयुप अध्यक्ष लोकेश डांगी ने कहा कि पूज्य प्रवर के आशीर्वाद , साध्वी निर्वाण श्रीजी व समणी मल्लिप्रज्ञाजी का इंगित व राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशानिर्देश एवं पूरे तेरापंथ समाज घाटकोपर के प्रत्येक सदस्य के सहकार से यह सम्भव हो पाया , आगे भी आप सभी का आशीर्वाद , सहयोग तेयुप टीम को मिलता रहे ऐसी मंगलकामना करता हूँ।
घाटकोपर तेयुप को अभातेयुप के राष्ट्रीय अधिवेशन में मिला विशिष्ट सम्मान
Leave a comment
Leave a comment