मुंबई: भारत वर्ष एक महान सभ्यता, जहां मिट्टी भी सोना थी। और दिलों की दरवाजे हर मेहमान के लिए खुले थे। इसी दरवाजों से घुस आए कुछ क्रूर और शैतानी इरादे। हिंसा और अत्यचार के सामने जब घायल हो रही थी हर आत्मा, तब इस मिट्टी के गर्व से उठ खड़ी हुई मणिकर्णिका। कुछ इस प्रकार मणिकर्णिका फिल्म के टीजर का आगाज होता है वो भी बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की आवाज में।
कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन अॉफ झांसी का टीजर जारी कर दिया गया है। फिल्म का अॉफिशियल टीजर आज गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर के मौके पर रिलीज किया गया। टीजर शानदार है जिसमें रानी लक्ष्मीबाई की वीरगाथा का वर्णन साफ-साफ नजर आता है। शानदार अंदाज में रानी लक्ष्मीबाई द्वारा दुश्मन के छक्के छुड़ाने से लेकर उनके साहस व शक्ति को दर्शाया गया है। खास बात यह भी है कि, टीजर का मोनोलॉग अमिताभ बच्चन की आवाज में है जो इस टीजर में और जान डाल देता है।
टीजर में कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई के रूप में दहाड़ती नजर आ रही हैं। इस दहाड़ को हमने हाल ही में रिलीज किए गए पोस्टर में भी देखा था। कंगना रनौत की फिल्म णिकर्णिका: द क्वीन अॉफ झांसी शुरूआत से ही खबरों में है। इस फिल्म की शूटिंग लोकेशन से तस्वीरें बाहर आती रही हैं जिसे अॉडियंस ने पसंद भी किया। कंगना के लुक को खासकर पसंद किया जा रहा है।
मर्दानी की ललकार, कंगना शानदार
![](https://surabhisaloni.co.in/wp-content/uploads/2018/10/Manikarnika-kangna.jpg)
Leave a comment
Leave a comment