रांची:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) का शुभारंभ कर दिया है। उन्होंने रांची से देशवासियों को इस योजना की सौगात दी है। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को सालाना पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया जाएगा। इस योजना से दस करोड़ से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम के अनुसार इस योजना का शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री रांची के प्रभात तारा मैदान में दोपहर साढ़े बारह बजे पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की जाने वाली इस योजना से झारखंड के कुल 68
लाख परिवारों में से 57 लाख परिवारों को स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा मिलेगी जिससे राज्य की आबादी के 85 प्रतिशत हिस्से को लाभ होगा। मोदी यहां से दो मेडिकल कालेजों एवं दस वेलनेस केन्द्रों का भी उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे। बाद में प्रधानमंत्री सिक्किम के लिए रवाना हो जाएंगे।
आरोग्य मित्र करेंगे सहायता
लाभार्थियों की मदद के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य मित्रों की तैनाती होगी। इन्हें कौशल विकास मंत्रालय द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक 3,519 को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इन्हें विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। पैनल में शामिल हर अस्पताल में एक आरोग्य मित्र की तैनाती होगी। योजना में शामिल लोगों की सूची पहले ही सार्वजनिक की जा चुकी है। लाभार्थी को अपना पहचान पत्र लेकर आना है। नेशनल हेल्थ एजेंसी द्वारा तैयार पोर्टल पर लाभार्थियों का ब्योरा है। अस्पताल जाने पर उसे वेबसाइट में नाम की पुष्टि करानी है और इलाज शुरू हो जाएगा। इसके लिए बाकायदा एक लाभार्थी पहचान प्रणाली तैयार की गई है।
मोदी का लाभार्थियों को पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत बीमा कार्यक्रम की महत्ता और फायदों के बारे में झारखंड के लाभार्थियों को दो पृष्ठ का खास पत्र भेजा है। प्रधानमंत्री रविवार को झारखंड से ही इस योजना की शुरुआत करेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि सरकार देश भर के 10.74 करोड़ लाभार्थियों को इसी तरह के पत्र भेजेगी।
उन्होंने कहा, झारखंड के 57 लाख परिवारों को रविवार की सुबह यह पत्र मिल सकता है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा खास रूप से भेजे गए पत्र में कहा गया है, मुझे उम्मीद है कि आपको खर्च एवं परेशानियों की चिंता किए बिना उचित उपचार प्राप्त होगा।
प्रधानमंत्री ने दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम का किया शुभारंभ

Leave a comment
Leave a comment