डोंबिवली। सोमवार सामूहिक खमतखामणा के लिए दो बसो द्वारा मुंबई में विराजित सभी चारित्रत्माओं के दर्शनार्थ के लिए डोंबिवली समाज पहुंचा।
सर्वप्रथम वाशी शासन श्री साध्वी जिनरेखाजी ठाणे -5, ठाणे माजीवाडा प्रोफ़ेसर मुनि महेंद्र कुमारजी ठाणे-5, भायंदर शासन श्री साध्वी कैलाशवतीज़ी आदि ठाणा-5, उग्र विहारी तपो मुनि कमलस्वामी व मुनि वृंद व शासनश्री साध्वी सोमलताजी आदि ठाणा 5, कालबादेवी महाप्रज्ञ विद्यानिधि स्कूल में प्रबुद्ध साध्वी श्री अणिमाश्रीजी व डॉ. मंगल प्रज्ञाजी सहवर्तनी साध्वीवृंद का दर्शन लाभ लिया। निवर्तमान महासभा अध्यक्ष श्रीकिशनजी डागलिया निवर्तमान अभातेयुप अध्यक्ष श्री बी.सी. भलावतजी, सभाध्यक्ष श्रीसुरेशजी सिघंवी, तेयुप अध्यक्ष श्री ललितजी सिघंवी, मंत्री सुरेशजी बैद, महिला मंडल संयोजिका सरोज सिघंवी, सहसंयोजिका पिंकी परमार, रश्मी बड़ाला व समस्त डोबिंवली जागरुक समाज की गरिमामयी उपस्थिती रही।
डोंबिवली समाज ने किया चरित्र आत्माओं के दर्शन

Leave a comment
Leave a comment