दुबई: एशिया कप 2018 के पहले ग्रुप मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 137 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपना आगाज जीत के साथ किया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करते हुए मुश्फिकुर रहीम के शतक की बदौलत 261 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम केवल 124 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की तरफ से मुर्तजा, रहमान और मेहदी हसन ने 2-2 विकेट लिए।
पहले खेलते हुए बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन रहीम ने बनाए उन्होंने 144 रन की पारी खेली, वहीं श्रीलंका की तरफ से मलिंगा सबसे सफल गेंदबाज रहे। लगभग एक साल बाद टीम में वापसी कर रहे मलिंगा ने 4 विकेट लिए।
ऐसे धराशायी हुई श्रीलंका की पारी
मुस्ताफिजुर रहमान ने पारी के दूसरे और अपने पहले ही ओवर में श्रीलंका को पहला झटका दिया, रहमान ने कुशल मेंडिस को एलबीडबल्यू आउट किया।। इसके बाद मुर्तजा ने उपुल थरंगा को क्लीन बोल्ड कर अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई। मुर्तजा ने ही श्रीलंका टीम को तीसरा झटका दिया, उन्होंने धनंजय डिसिल्वा को एलबीडबल्यू आउट किया। ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने श्रीलंका को चौथा झटका दिया, इस गेंदबाज ने खतरनाक बल्लेबाज कुसल परेरा को LBW कर पवेलियन भेजा। इसके बाद शनाका रन आउट होकर अपने टीम के लिए और मुसीबत बढ़ा कर चले गए।
इसके बाद श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज रूबेल हुसैन का शिकार बनें। रूबेल ने मैथ्यूज को एलबीडबल्यू आउट कर श्रीलंका को छठा झटका दिया। कप्तान के जाने के बाद तिसारा परेरा भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं रूके और मेहदी हसन का शिकार बन गए। श्रीलंका को 8वां झटका मुस्ताफिजुर रहमान ने दिया, उन्होंने लकमल को बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
बांग्लादेश ने दिल के साथ मैच भी जीता
Leave a comment
Leave a comment