कोलकाता: नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना भारतीय टीम थोड़ी कमजोर मानी जा रही है लेकिन पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का मानना है कि कार्यवाहक रोहित शर्मा के नेतृत्व में मौजूदा चैंपियन भारत एशिया कप में सातवीं बार खिताब जीत सकता है। कोहली को 6 देशों के इस वनडे टूर्नमेंट से आराम दिया गया है। भारत का पहला मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 18 सितंबर को होगा जिसके 1 दिन बाद टीम इंडिया चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी।
एशिया कप की मेजबानी इस साल संयुक्त अरब अमीरात कर रहा है। टूर्नमेंट का पहला मुकाबला शनिवार को बांग्लादेश और श्री लंका के बीच होना है। टीम इंडिया में एशिया कप के लिए मनीष पांडे, केदार जाधव और अंबाती रायुडू जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
गांगुली ने कहा, ‘भारत भले ही इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया लेकिन सीमित ओवरों में वह चोटी की टीम है। विराट के होने से टीम बहुत मजबूत होती है लेकिन रोहित का भी कप्तान के रूप में बहुत अच्छा रेकॉर्ड है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि टीम उनके नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन करेगी। वे (एशिया कप) जीतने में सक्षम हैं।’
एशिया कप में भारत 7वीं बार खिताबी जीत का प्रबल दावेदार : सौरभ गांगुली
Leave a comment
Leave a comment