वाशी: रविवार को पर्युषण महापर्व के तीसरे दिन अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में अभिनव सामायिक कार्यक्रम का आयोजन आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या शासन श्री साध्वी श्री जिनरेखा जी एवं सहवर्ती साध्वी वृन्द के सानिध्य में आयोजित हुआ। शासन श्री साध्वी श्री जिनरेखा जी ने कहा कि सामायिक करने वाला व्यक्ति साधु बन जाता हैं। उसके अंदर एकाग्रता, जागृगता एवं तन्मयता का संचार होता है तो उसके जीवन के सभी विघ्न टल जाते हैं। टीपीएफ बुुद्ध जीवियोंं का संगठन है और अब यह एक विशाल माला बन चुकी हैं। साध्वी श्वेत प्रभा जी ने भी श्रावकों का मार्गदर्शन किया।
तेयुप अध्यक्ष रंजीत खाटेड ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। अपने आप को टीपीएफ से जुड़ कर गौरवान्वित महसूस करने का भाव व्यक्त किया। टीपीएफ के राष्ट्रीय एजुकेशन चेयरमैन बलवंत चोरडिया ने टीपीएफ द्वारा चलाये जा रहे अभियान की जानकारी रखी।टीपीएफ मुम्बई अध्यक्ष दीपक डागलिया ने भी भाव रखें।
मंगलाचरण गीतिका का संगान नव वधु ग्रुप द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशेष तौर पर सिरियारी संस्थान कोषाध्यक्ष गौतम कोठारी, टीपीएफ से कैलाश बाफना, टीपीएफ राष्ट्रीय सह मंत्री मनीष कोठारी, टीपीएफ मुम्बई मंत्री राज सिंघवी, कमल मेहता, दिलखुश मेहता, कपिल सिसोदिया, कपिल सुरणा, तनसुख चोरडिया, महासभा से महावीर कोठारी, अणुव्रत समिति से सुरेश बाफना, भारत जैन महामंडल उपाध्यक्ष बाबूलाल बाफना, सुशील मेड़तवाल, अमृत बाफना, सुनील महता, श्रेयांश कोठारी, नीरज बंंब, गणपत गुंदेचा आदि की उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वाशी सभा अध्यक्ष संपत वागरेचा, मंत्री दिनेश हिरण, कोषाध्यक्ष रमेश सामर, तेयुप अध्यक्ष रंजीत खाटेड, मंत्री अर्जुन सोनी, कोषाध्यक्ष जितेंद्र बाफना, महिला मंडल संयोजिका वनिता बाफना, सह संयोजिका सीमा मेहता, रेखा कोठारी, कोषाध्यक्ष नीमा धोका, पंकज चंडालिया, पवन परमार, राकेश चंडालिया, महावीर हिरण, राजू कावड़िया आदि का रहा।
वाशी में सामायिक दिवस पर उमड़े श्रावक
Leave a comment
Leave a comment