डोम्बिवली: रविवार को ठाणे से सटे डोम्बिवली में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशानुसार तेरापंथ युवक परिषद डोबिंवली ने अभिनव सामायिक कार्यक्रम का आयोजन आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या मुमुक्षु निर्देशिका खुशबु जी मुमुक्षु आरतीजी मुमुक्षु खुशबु जी मुमुक्षु मिनलजी के मंगल उपस्थिति में सभी सभा संस्थाओं के साथ मिलकर किया। अभातेयुप से संयोजक सुरेन्द्र बैद व सहसंयोजक ललित पुनमिया के अथक श्रम से डोबिंवली में 500 सामायिक हुई। यह आयोजन सभा, महिलामंडल, किशोर, कन्यामंडल व ज्ञानशाला परिवार सभी के सहयोग से सामायिक दिवस सफल रहा। इस अवसर पर तेयुप अध्यक्ष ललित सिंघवी, मंत्री सुरेश बैद, कोषाध्यक्ष ललित परमार, अभातेयुप से जगदीश परमार, सभा डोम्बिवली अध्यक्ष सुरेश सिंघवी, मंत्री कैलाश सिंयाल, संयोजिका सरोज सिंघवी आदि की उपस्थिति रही।
डोम्बिवली में अभिनव सामयिक

Leave a comment
Leave a comment