भिवंडी। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तीन उद्देश्य सेवा, संस्कार एवं संगठन के क्षेत्र में संगठन को सुदृढ़ बनाने, मजबूती देने, जन जन तक पहुंचाने के लिए भिवंडी में क्षेत्रीय प्रभारी श्री जगदीशजी परमार के सानिध्य में संगठन यात्रा हुई।
तेयुप के मंत्री श्री रेहित बैद ने लास्ट मीटिंग की पूरी जानकारी दी। इसके बाद अ भा तेयुप से पधारें भिवंडी क्षेत्र के प्रभारी श्री जगदीशजी परमार ने अ.भा.ते.यु.प के आयाम तपो यज्ञ और मैं हूं सामायिक साधक की विस्तृत जानकारी दी और जगदीश जी ने जैन संस्कार विधि , युवा वाहिनी, आदि के बारे में भी बताया और ATDC, कलेक्शन सेन्टर, मेगा ब्लड डोनेशन केम्प बारे मे जानकारी दी। कार्यक्रम में तेयुप कार्यकारिणी से प्रवीणजी चोपड़ा, पिन्टुजी इंटोदिया, राजेन्द्र जी बाफना, जितेन्दर जी समदडिया, किशोर मंडल से संकल्प सेठिया व राहुल डागा की उपस्थिति रही।
भिवंडी पहुंची अभातेयुप की संगठन यात्रा
Leave a comment
Leave a comment