वसई। ज्ञानशाला दिवस पर वसई के समाज मे जोश और उत्साह का माहौल रहा।कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः 8.15 बजे तेरापंथ भवन वसई से रैली के रूप शुरू हुआ।विशाल रैली 60 फिट,अम्बाडी रोड,स्टेशन रोड व दीनदयाल नगर होते हुए लगभग 3 किलोमीटर का रास्ता पर कर वापस भवन पर पहुचीं। वहां रैली के रूपांतरण कार्यक्रम के रूप में हुआ। बच्चों व ज्ञानशाला प्रशिक्षकों की प्रस्तुति बहुत ही सुंदर रही।
सभा अध्यक्ष मोहनलाल जी गुंदेचा, मंत्री व उपासक भाई भगवतीलालजी चौहान, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश जी संचेती, तेयुप अध्यक्ष यशवंतजी डांगी, मंत्री गजेंद्र जी गुंदेचा, मम संयोजिका पुष्पा संचेती, ज्ञानशाला प्रभारी ललित गुंदेचा, कमलेश लोढ़ा ने ज्ञानशाला की महत्ता पर अपने विचार रखें। उपासिका आशा जी गुंदेचा ने ज्ञानशाला के प्रति श्रावक समाज को अपने दायित्व बोध को समझने का आहवान किया प्रशिक्षका प्रमिला डांगी ने स्वागत भाषण, किरण सोलंकी, करुणा कोठारी, अनिता बापना ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम का कुशल संचालन सुनीता हिरण ने किया। समाज के वरिष्ठ श्रावको में चांदमल जी हिरण,शांतिलाल जी सिंघवी, शांतिलाल जी कोठारी, भवरलाल जी चौहान, पूनमचंद जी लोढ़ा, पारसमल जी डांगी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में भिक्षु महाप्रज्ञ ट्रस्ट, तेरापंथ सभा, तेयुप, महिला मण्डल, किशोर मंडल, कन्या मंडल एवं समाज के सभी मेम्बर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के पश्चात सभा और तेयुप के मेम्बर्स ने भायंदर में विराजित साध्वी श्री कैलाशवती जी के दर्शन किए।
2018-09-03