ठाणे। तेरापंथ भवन ठाणे में आगम मनिषी प्रो. मुनिश्री महेन्द्र कुमार जी आदि मुनिवृंद के सानिध्य में ज्ञानशाला दिवस मनाया गया। “देखो आई आई आई थाने ज्ञानशाला पर्युषण पर्व की ट्रेन लेकर आई ज्ञानशाला दिवस पर” आज ज्ञानशाला दिवस पर थाने ज्ञानशाला द्वारा रैली का आयोजन किया गया जिसमें ज्ञानार्थी, प्रशिक्षिकाएँ, युवक परिषद, महिला मंडल सभी की उपस्थिति रही ज्ञानशाला रैली का मुख्य आकर्षण था।
पर्युषण पर्व की दस दिनों की ट्रेन बच्चों द्वारा सड़क पर नशा मुक्ति के लिए नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। रैली के पश्चात सभी बच्चों ने मुनि श्री के दर्शन किए वहां पर आगम मनीषी प्रोफेसर मुनिश्री महेन्द्र कुमारजी व सभी संतो के दर्शन किए । डॉ मुनिश्री अभिजीत कुमारजी ने फरमाया की पर्युषण पर्व के आने के पूर्व जितना बड़ों में उत्साह नहीं दिख रहा है ,उतना इन नन्हे नन्हे ज्ञानशाला के बच्चों में पर्युषण पर्व के आने के पहले की उत्सुकता दिखाई दे रही है ।सच में यह हमारे आने वाली भावी पीढ़ी का सुंदर भविष्य दिख रहा हैं।
रैली के पश्चात प्रोग्राम की शुरुआत ज्ञानशाला बच्चों द्वारा मंगलाचरण से हुई बच्चों द्वारा सुंदर नाटक की प्रस्तुति दी गई। मुनि श्री जागृत कुमार जी के द्वारा बच्चों में भरे संस्कार बच्चों को मंगल उद्बोधन दिया गया। ज्ञानशाला के संयोजक श्रीमान संदीप जी रांका ने सबका स्वागत किया ।ठाणे सभा के अध्यक्ष श्रीमान देवीलाल जी श्रीश्रीमाल मंत्री जयंती बरलोटा,भिक्षु समाधि संस्थान सिरियारी के मंत्री निर्मल श्रीश्रीमाल,मनोज सिंघवी,अभातेयुप सदस्य मनोज संकलेचा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। जैन विद्या केंद्र व्यवस्थापक विकास आच्छा ने जैन विद्या परीक्षा के बारे में जानकारी दी। उपासिका प्रतीभा जी चोपड़ा ने जीव-अजीव परीक्षा की जानकारी दी व अधीक से अधीक जुड़ने की प्रेरणा दी । कार्यकम को सफल बनाने में संजय कटारिया, नीरज बोथरा का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन सुनीता जी बाफना ने किया । आभार ज्ञापन ज्ञानशाला मुख्य प्रशिक्षिका भारती सिंघवी ने किया।
ठाणे में हर्षोल्लास से मना ज्ञानशाला दिवस

Leave a comment
Leave a comment