बेलापुर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तीन उद्देश्य सेवा, संस्कार एवं संगठन के क्षेत्र में संगठन को सुदृढ़ बनाने, मजबूती देने, जन जन तक पहुंचाने के लिए आज सीबीडी बेलापुर में श्री महेंद्र जी परमार के निवास स्थान पर क्षेत्रीय प्रभारी श्री दिनेश जी सिंघवी और उनके सहयोगी श्री संजय जी बोथरा के सानिध्य में संगठन यात्रा का आयोजन हुआ। मंच का संचालन श्री रायचंद जी सोनी ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत रेखा परमार, मीना चपलोत, हेमा परमार, अंतिमा सिंघवी और मिताली मेहता ने मंगलाचरण से की। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए केंद्र द्वारा निर्देशित विजय गीत का संज्ञान विकास परमार और उनके साथी गौरव सोनी, नितिन मेहता, सारांश धर्मावत द्वारा किया गया। श्री रायचंद जी सोनी जी ने पधारे हुए सदस्यों का स्वागत किया।
फिर अध्यक्ष विकास परमार ने अपनी परिषद की विस्तृत जानकारी दी और कोषाध्यक्ष सारांश धर्मावत ने तेयुप के लास्ट मीटिंग की पूरी जानकारी दी।हेमा परमार ने महिला मंडल की ओर से अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद दिनेश जी सिंघवी ने अ.भा.ते.यु.प के आयाम तपो यज्ञ और मैं हूं सामायिक साधक की विस्तृत जानकारी दी और नेत्रदान महादान के बारे में बताया जिसके लिए सीबीडी बेलापुर के अध्यक्ष ने 21 नेत्रदान का फॉर्म भरवाने का का आश्वासन दिया है।
दिनेश जी ने जैन संस्कार विधि, युवा वाहिनी, 25 बोल आदि के बारे में भी बताया। श्री संजय जी बोथरा ने टास्क फोर्स के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम के अंत में सह मंत्री यश परमार ने सभी का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में श्री महेंद्र जी परमार, श्री रायचंद जी सोनी, श्री पुखराज जी सिंघवी, श्री मदन जी मेहता, श्री चंदन जी कोठारी, श्री दिनेश जी मेहता, श्री किशन जी चपलोत, श्री हिमांशु जी संचेती ,श्री नितिन जी मेहता, श्री सारांश धर्मावत, श्री धवल जी मेहता, श्री प्रणय जी चपलोत, श्री चिराग मेहता और महिला मंडल से सविता जी मेहता, मंजू जी संचेती, विद्या जी सोनी, रेखा जी परमार, मीना जी चपलोत, हेमा जी परमार, अंतिमा जी संघवी, मिताली जी मेहता, प्रिया जी संचेती आदि की उपस्थिति रही।
अभातेयुप की संगठन यात्रा बेलापुर में हुई
Leave a comment
Leave a comment