भायंदर: रविवार को भायंदर स्थित अम्बेश भवन में परम पूज्य गुरुमैया श्री सौरभसुधाजी म. सा., श्री गोयमसुधाजी म. सा. आदि ठाणा 2 , के सानिध्य में मेवाड़ संघ प्रोफेशनल फोरम (MSPF) भाईंदर का प्रथम प्रोफेशनल सेमिनार का आयोजन हुआ। इस सेमिनार में वक्ता के रूप में राहुल वागरेचा ने जैन माइनॉरिटी पर लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। वहीं सुभाष चपलोत ने लीगल पर एवं CA लोकेश कोठारी ने जीएसटी पर लोगों कर मार्गदर्शन किया। योग गुरु राम लखन शुक्ल ने लोगों को स्वस्थ रहने के लिए योग आसन व डायबिटीज जैसी बीमारियों से पीड़ित होने के बावजूद उस पर काबू कैसे पाया जा सकता है उसके नुस्खे शिखाये।
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष नेमीचंद सिसोदिया, मंत्री मोहनलाल सिसोदिया एवं कोषाध्यक्ष हस्तीमल दुग्गड़ तथा नवयुक मंडल, महिला मंडल, बहु मंडल एवं कन्या मंडल का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाईंदर प्रोफेशनल फोरम के देवेंद्र कोठारी, नवीन मेहता, धर्मेंद्र मेहता, महेंद्र सिसोदिया, लोकेश कोठारी, ममता मेहता, चंचल जैन, स्वेच्छा सिसोदिया, प्रीति कोठारी, प्रतीक मेहता और अल्पेश मेहता। MSPF संयोजक जितेंद्र लोढ़ा, संयोजिका पूनम कंटालिया, कार्यकारिणी से कमलकांत मादेरचा, सुभाष चपलोत, किरण जैन, दीपक राजावत, विकास जैन, मनीष सिसोदिया, श्वेता जैन, मेहुल मांडोत, आशीष वडाला, जैनिस जैन। मीरा रोड से CA श्वेता जैन Past चेयरमैन ऑफ वसई ब्रांच ICAI और विजयलक्ष्मी चंडालिया सहित मेवाड़ कन्या मंडल अध्यक्ष निकिता सूर्या और उनकी पूरी कार्यकारिणी की मौजूदगी रही।
2018-09-03