मुंबई। आचार्य रविशेखरसूरीश्वरजी की पावन निश्रा में श्री ठाकुरद्वार जैन श्वे. मू. पू. संघ, मुंबई के हालाई लोहाणा महाजन वाड़ी के प्रांगण में प्रथम जाजम का कार्यक्रम हुआ। रविवार आसोज सुदि एकम अम्बे माताजी के नोरता के प्रथम पावन दिन श्री गाँवगुड़ा (मेवाड़) नगर के सभी भक्तों की कुलदेवी श्री अम्बे माताजी की प्रतिष्ठा निमित्त चढ़ावें की प्रथम जाजम के पावन प्रसंग पर अनूठा कार्यक्रम रखा गया।
जाजम मुहूर्त के लिए सैकड़ों माताजी भक्त दूर दूर से पधारे, गीत-संगीत के साथ चढ़ावें की बोलियाँ बोली गयी, एक से बढ़कर एक चढ़ावें बोले गए, दिनभर भरपूर जोश के साथ कार्यक्रम चला, आमंत्रित मेहमानों के सुबह की नवकारशी, दोपहर का भोजन, चाय-नास्ता और शाम के चौविहार की व्यवस्था की गई।
चढ़ावें की विगत : मुनीमजी, तिलक द्वारा बहुमान, माला द्वारा बहुमान, श्रीफल द्वारा बहुमान, साफ-चुंदड़ी द्वारा बहुमान, मोमेंटो द्वारा बहुमान, पत्रिका में जय जिनेन्द्र, शालीभद्र भोजनगृह, कुमारपाल भक्ति मंडप, महोत्सव दरम्यान शीतल जल, द्वारोद्धघाटन, महोत्सव दरम्यान अमृत छास, 2 मई 2020 के दिन फले चुंदड़ी, शाही करबा+सुबह की नवकारशी, आंगी रोशनी के 4 चढ़ावें, 29 अप्रैल 2020 के दिन सुबह की नवकारशी, दोपहर का भोजन, शाम का चौविहार, सुबह अभिषेक, दोपहर पंच-कल्याणक पूजा और आंगी रोशनी के 6 चढ़ावें, 30 अप्रैल 2020 के दिन सुबह की नवकारशी, दोपहर का भोजन, शाम का चौविहार, श्री सरस्वती महा-पूजन और आंगी रोशनी के 5 चढ़ावें, 1 मई 2020 के दिन सुबह की नवकारशी, दोपहर का भोजन, शाम का चौविहार, बड़ी सांझी, मेहंदी, 183 देवी पट्ट पूजन और आंगी रोशनी के 7 चढ़ावें, 3 मई 2020 के दिन सुबह की नवकारशी और आंगी रोशनी के 2 चढ़ावें, कुल 35 चढ़ावों की बोलियाँ बोली गयी। वहीं वी. जी. पारेख (बीजापुर) परिवार द्वारा पालीताना में 2020 के चातुर्मास निश्रा प्रदान करने हेतु आचार्य भगवंत को विनंती की गई और गुरुदेव ने सहर्ष अनुमति प्रदान की।
साथ ही साथ परसमलजी सालेचा (भोरड़ा, हाल-कल्याण) परिवार द्वारा पालीताना में 2020 के उपधान तप में निश्रा प्रदान करने हेतु आचार्यश्री को विनंती की गई और गुरु भगवंत ने सहर्ष अनुमति प्रदान की।
किशन सिंघवी और कुणाल शाह के अनुसार इस मौके पर सैकड़ों गुरुभक्तों की उपस्थिति रहीं और धूम धाम के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
गांवगुडा अम्बे माताजी प्रतिस्ठा निमित्त जाजम मुहूर्त का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment