लखनऊ (ईएमएस)। आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में अनियमितताओं की जांच न होने के लिए सपा के बागी नेता अमर सिंह राजनाथ सिंह औरआजम खान से दोस्ती को जिम्मेदार माना। अमर सिंह ने कहा ‘राजनाथ सिंह जी हिसाब लीजिए, उत्तर प्रदेश की जनता आने वाले चुनाव में आपसे पूछेगी। आप गृह मंत्री हैं, आपका मंत्रालय है। व्यक्तिगत मित्रता होगी आपकी।’
अमर सिंह ने राजनाथ को लपेटने के बावजूद ऐलान किया कि वे अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार करेंगे।
मुजफ्फरनगर दंगों के पांच साल बाद अमर सिंह ने कहा कि उसके लिए आजम खान जिम्मेदार हैं और मुलायम सिंह भी क्योंकि आजम खान मुलायम की देन हैं। पूर्व सपा नेता अमर सिंह का कहना है कि, मुलायम सिंह जैसे राजनीतिक शिल्पकार जब आजम खान जैसी सियासी मूर्ति को गढ़ देंगे तो मुजफ्फरनगर में दंगा होगा और सैफई में मल्लिका शेरावत नृत्य करते हुए, थिरकते हुए कहेंगी कि भीगे होंठ मेरे…यादव परिवार आ सारी रात मिलकर मुझसे कर प्यार।
अमर सिंह के मुताबिक मुजफ्फरनगर दंगा लड़की छेड़ने की वजह से हुआ। चूंकि आजम खान मुजफ्फरनगर के इंचार्ज थे इसलिए छेड़खानी उनके नेतृत्व में हुई। अमर सिंह कहते हैं ”कि पूछना चाहता हूं मैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऊपर गुजरात दंगों का कलंक लगाने वाले, नमाजवादी पार्टी के लोगों से यह कि गुजरात का दंगा, दंगा था तो प्रभारी मंत्री मोहम्मद आज़म ख़ान तुम्हारे नेतृत्व में जब हमारी हिंदू बेटी को छेड़ने के बाद दंगे हुए और उस दंगे में जो तुम्हारी बिरादरी और नस्ल के लोग मरे तो वो गुजरात के दंगे से भी ज़्यादा था।’
अमर सिंह ने राजनाथ पर हमला बोला किन्तु भाजपा का प्रचार करेंगे
Leave a comment
Leave a comment