मेरे परिवार को चुनाव से दूर रखने के लिए फंसाया गयाः लालू

पटना (ईएमएस)। चारा घोटाले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आरोप लगाया है कि उनके परिवार को चुनाव से दूर रखने के लिए फंसाया गया है। बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर लालू ने देश के कोने-कोने से ‘पांच बुद्धिजीवियों’ की गिरफ्तारी को तानाशाही और इमरजेंसी की ओर बढ़ता हुआ कदम करार दिया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपनी जान पर खतरा जताना ठीक नहीं है और इसका देश की जनता में अच्छा संदेश नहीं गया है। देश की मौजूदा स्थिति को चिंताजनक बताते हुए लालू यादव ने कहा, “कहां कब कौन गिरफ्तार कर लिया जाएगा, कोई कह नहीं सकता। हम इमरजेंसी की तरफ बढ़ रहे हैं।”
लालू ने दावा किया कि एक साजिश के तरह उन्हें, उनके बेटे तेजस्वी, पत्नी राबड़ी और बेटी मीसा को एक के बाद एक कई मुकदमों में फंसाया गया है ताकि यादव परिवार को चुनाव से दूर रखा जाए।
बिहार की कानून-व्यवस्था के बारे में पूछने पर लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार की तुलना नीरो से की, जो रोम के जलते समय बांसुरी बजा रहा था। लालू ने महिलाओं के प्रति हिंसा का खास तौर पर जिक्र करते हुए नीतीश सरकार को बुरी तरह विफल करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *