बेंगलुरु (ईएमएस)। कर्नाटक के कृषि मंत्री शिवशंकर रेड्डी ने कहा है कि सिद्धारमैया फिर से मुख्यमंत्री बन सकते हैं, बशर्ते कि समन्वय समिति की बैठक में गठबंधन साझेदार कांग्रेस और जेडीएस इस बारे में फैसला करें।
राज्य में सरकार के भविष्य के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में रेड्डी ने कहा, ‘हम सबने सिद्धारमैया के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था। हालांकि कांग्रेस के सत्ता में आने और उनके (सिद्धारमैया के) मुख्यमंत्री बनने की संभावना थी, पर यह सभी जानते हैं कि कुछ कारणों को लेकर हम बहुमत नहीं हासिल कर सके। ऐसे में उन्होंने फिर से मुख्यमंत्री बनने का मौका गंवा दिया।’
चामराजनगर में संवाददाताओं से बातचीत में कृषि मंत्री ने कहा, ‘मान लीजिए कि दोनों पार्टियां (कांग्रेस और जद – एस) समन्वय समिति की बैठक में एक साथ बैठती हैं और किसी बदलाव के लिए कुछ फैसला लेती हैं, तब बदलाव होगा। उधर, कांग्रेस विधायक और जेडी (एस) के पूर्व नेता चेलुवारया स्वामी ने भी इसी तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने भी सिद्धारमैया का समर्थन किया और पूर्व मुख्यमंत्री को अलग-थलग करने की कोशिश करनेवालों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि जाति आधारित राजनीति के चलते चुनाव नतीजे प्रतिकूल रहे लेकिन सिद्धारमैया के पांच साल के शासनकाल ने देशभर में सराहना बटोरी। ज्ञात रहे कि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कुछ दिन पहले ही दावा किया था कि वह दोबारा सीएम बन सकते हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का बयान आया कि कुछ लोग उनकी सरकार गिराने की कोशिश में जुटे हैं।
कांग्रेस के मंत्री ने कहा – सिद्धारमैया फिर से बन सकते हैं मुख्यमंत्री
Leave a comment
Leave a comment