लोकप्रिय टीवी स्टार मनीष पॉल एक शॉर्ट फिल्म में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम ब्लैक ब्रीफकेस है। खास बात ये है कि इस फिल्म में मनीष का एक भी डायलॉग नहीं है और वे पूरी फिल्म में अपने हाव भाव के द्वारा अपने आपको अभिव्यक्त करने की कोशिश करेंगे। इस फिल्म में वे एक ऐसे शख़्स का किरदार निभा रहे हैं जो एक शहर में ब्लास्ट करने को लेकर असमंजस में है।
उन्होंने अपने किरदार के बारे में कहा कि शुरूआत में मेरे इस किरदार के कुछ डायलॉग्स थे लेकिन फिर हमने फैसला किया कि इन सभी डॉयलॉग्स को हटा दिया जाए। यूं तो मुझे बोलना पसंद है लेकिन शूटिंग के दौरान मैंने सेट पर मौजूद लोगों से कहा कि कोई मुझसे बात न करे क्योंकि मैं केरेक्टर में रहना चाहता था।
मनीष ने बताया कि इस रोल के लिए दिल्ली के सदर बाजार से शॉपिंग की। कुछ दिन नहाया नहीं था, 4-5 दिनों तक सिर्फ एक घंटा ही सोता था।
उन्होंने आगे कहा दरअसल मेरे किरदार को थका हुआ और चिड़चिड़ा दिखना था। मैं जानता हूं कि ऐसे लुक को मेकअप के सहारे भी पाया जा सकता है लेकिन मैं इस फिल्म के लिए रियलिस्टक अप्रोच चाहता था। मैंने अपनी वैनिटी वैन इस्तेमाल नहीं की और फिल्म के सेट पर कोई लक्जरी आइटम नहीं होता था तो मैं कई बार दिल्ली की उन दुकानों के पास ही बैठ जाया करता था जहां शॉट चल रहा होता था। एक एक्टर के तौर पर ये मेरे लिए चुनौतीपूर्ण भी था और मुझे इससे काफी कुछ सीखने को मिला। इस फ़िल्म को फिल्म टी-सीरीज यूट्यूब पर रिलीज करेगी।
मनीष इस शॉर्ट फिल्म के अलावा जल्द ही बॉलीवुड फिल्म “बंजर” में नजर आएंगे। इस फिल्म में वो एक सरदार का किरदार निभाते हुए दिखेंगे।
– गायत्री साहू
2018-08-26