नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में दलित-ओबीसी समाज को लुभाते हुए जहां एससी/एटी एक्ट को पारित करने को सरकार की उपलब्धि बताई वहीं ओबीसी आयोग को पुरानी मांग पूरी करने की बात करते हुए कहा कि सरकार ने उसे संवैधानिक दर्जा दिया। उन्होंने कहा कि एससी/एसटी एक्ट से गरीब दलितों का बचाव होगा। प्रधानमंत्री ने रविवार को ‘मन की बात’ में देशवासियों को रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दीं।
मॉनसून सत्र में संसद की प्रॉडक्टिविटी को लेकर पीएम ने कहा, ‘लोकसभा की प्रॉडक्टिविटी 118 पर्सेंट और राज्य सभा की 74 पर्सेंट रही। लोकसभा ने 21 और राज्यसभा ने 14 विधेयकों को पारित किया। इस सत्र में पिछड़ा और युवाओं को लाभ पहुंचाने के लिए कई विधेयकों को पारित किया गया। दशकों से ओबीसी आयोग की मांग चली आ रही थी। लेकिन, इस सरकार ने आयोग बनाने के साथ ही उसे संवैधानिक दर्जा देने का काम किया।’
इस मौके पर पीएम मोदी ने अटल सरकार की उपलब्धियों पर बात करते हुए कहा कि इस बार सबसे ज्यादा सुझाव अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालने को लेकर मिले। एक ऐसे राष्ट्रनेता जो 10 साल से सक्रिय राजनीति से दूर थे, लेकिन 16 अगस्त के बाद देश और दुनिया ने देखा कि 10 साल की दूरी के बाद भी वह मन से दूर नहीं हुए। जो भावना उनके निधन के बाद लोगों के मन में उमड़ पड़ी, उससे उनके विशाल व्यक्तित्व सामने आया।
पीएम मोदी ने कहा, ‘अटल जी का एक अहम पहलू यह है कि उन्होंने राजनीतिक संस्कृति में बदलाव किया। 91वें संशोधन अधिनियम 2003 के लिए भारत हमेशा उनका ऋणी रहेगा। इससे दलबदल विरोधी कानून के तहत तय सीमा एक तिहाई से बढ़ाकर दो तिहाई कर दी गई। दलबदल पर अयोग्य ठहराने का भी प्रावधान जोड़ा गया। राज्यों की कैबिनेट में यह तय किया गया कि कुल विधायकों की 15 फीसदी संख्या ही मंत्रीपरिषद में शामिल हो सकती है। उन्होंने बजट के समय को शाम की बजाय सुबह कर दिया। इंडियन फ्लैग कोड बनाने काम भी उनके दौर में ही हुआ।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘रक्षाबंधन सामाजिक सौहार्द का भी प्रतीक रहा है। भाई-बहन के बीच प्रेम और विश्वास का यह पर्व है। कुछ दिनों बाद जन्माष्टमी भी आने वाला है। देश के कई हिस्सों में और खासतौर पर महाराष्ट्र में दही हांडी की तैयारियां भी युवा कर रहे होंगे।’
उन्होंने कहा कि संस्कृत ऐसी भाषा है, जिससे तमाम शब्दों की रचना संभव है। श्रावण की पूर्णिमा को संस्कृत दिवस मनाया जाता है। भारत की इस धरोहर को सहेजने वाले लोगों को बधाई। पीएम मोदी ने कहा कि संस्कृत के सुभाषित हमेशा प्रेरणा देते हैं। यही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि भारत रत्न विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस 15 सितंबर को इंजिनियर डे के तौर पर मनाया जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि केरल में भीषण बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया। हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को गंवाया है। मैं यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि पूरा देश आपके साथ खड़ा है। मुझे विश्वास है कि राज्य के लोगों के जज्बे और अदम्य साहस के दाम पर प्रदेश फिर खड़ा हो जाएगा।
मन की बात में पीएम मोदी ने की दलित-ओबीसी को लुभाने की कोशिश
Leave a comment
Leave a comment